दिल्ली के द्वारका इलाके में सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफन कॉलेज को बम की धमकी मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. बम की धमकी मिलने के बाद दोनों संस्थानों को खाली कराया गया, लेकिन तलाशी के दौरान अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला. मुंबई स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को भी बम धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें चार आरडीएक्स आईईडी बम लगाने का दावा किया गया था.