मुझे लगा जिंदगी खत्म, मौत सामने...TMC सांसद ने बताया श्रीनगर जाने वाली फ्लाइट का खौफनाक मंजर

दिल्ली से बुधवार को 227 लोगों को लेकर श्रीनगर जा रही इंडिगों फ्लाइट में उस वक्त चीख-पुकार मच गई जब ये प्लेन हवा में ही बुरी तरह हिचकोले खाने लगा. प्लेन में बैठे लोगों पर उस वक्त क्या कुछ बीता, प्लेन में सवार टीएमसी सांसद ने बताया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्लेन के टर्बुलेंस के डरावने वीडियो वायरल
श्रीनगर:

21 मई 2025, बुधवार को दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट (6E-2142) में बैठे 227 लोगों की जान उस वक्त हलक में अटक गई, जब प्लेन बुरी तरह आसमान में हिचकोले खाने लगा. भले ही प्लेन के लिए टुर्बलेंस आम हो लेकिन ये कोई आम टर्बुलेंस नहीं था. सोशल मीडिया पर फ्लाइट के जो वीडियो सामने आए, उस देख कोई भी सहम जाएगा. वायरल वीडियो में प्लेन बुरी तरह हवा में हिल रहा है, वहीं अंदर बैठे लोग डर के मारे बुरी तरह चीख चिल्ला रहे हैं. इसी फ्लाइट में तृणमूल कांग्रेस का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सवार था. जिसमें टीएमसी के सदस्य डेरेक ओ'ब्रायन, नदीमुल हक, सागरिका घोष, मानस भुइयां और ममता ठाकुर शामिल थे. टीएमसी नेताओं संग तमाम नेताओं के लिए ये हवाई सफर कितना डरावना था, इस बारे में खुद प्लेन में सवार टीएमसी नेता सागरिका घोष ने बताया.

ऐसे लगा जैसे मौत सामने खड़ी हो...TMC की सागरिका घोष

श्रीनगर जा रही इंडिगो की उड़ान के खराब मौसम के कारण आपात स्थिति में उतरने के पल को याद करते हुए तृणमूल कांग्रेस की नेता सागरिका घोष ने बुधवार को कहा कि ‘‘यह मौत के करीब पहुंचने जैसा अनुभव था.'' घोष ने कहा, ‘‘यह मौत के करीब पहुंचने का अनुभव था. मुझे लगा कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई है, लोग चीख रहे थे, प्रार्थना कर रहे थे.'' उन्होंने कहा, ‘‘उस पायलट को सलाम जिसने हमें उस स्थिति से निकाला. जब हम उतरे तो हमने देखा कि विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था.''

फ्लाइट में बैठे लोग डर से चीखे, सामने आए डरावने वीडियो

सोशल मीडिया पर जो डरा देने वाले वीडियो सामने आए हैं, जिनमें घबराए हुए यात्रियों को विमान के हिलने के दौरान प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है.  उड़ान के दौरान अचानक खराब मौसम का सामना करना पड़ा. विमान में उस वक्त 227 यात्री सवार थे. मिड-एयर टर्बुलेंस (हवा में तेज झटके) इतने जोरदार थे कि पायलट को श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को 'आपातकाल' की सूचना देनी पड़ी. हालांकि राहत की बात ये रही कि फ्लाइट शाम 6:30 बजे सुरक्षित श्रीनगर एयरपोर्ट पर लैंड कर गई। सभी यात्री और क्रू सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं. तृणमूल का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर जाने वाली उस उड़ान में सवार था, जिसमें खराब मौसम के कारण भयंकर टर्बुलेंस आया. 

Featured Video Of The Day
Ind vs Pak Asia Cup Final BREAKING NEWS: बुमराह ने कराई हारिस रऊफ की 'लैंडिंग'! | Viral Video