शादी के पांचवें दिन फंदे से लटका मिला दिल्ली की सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

ऋषिका के पिता महेंद्र प्रसाद ने अपनी लिखित शिकायत में बताया है कि उनकी बेटी की शादी धंगरडीहा गांव निवासी अलख निरंजन प्रसाद के बेटे अनुज कुमार सिन्हा के साथ 17 मई को हुई थी. अनुज जबलपुर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में सरकारी नौकरी में है, जबकि ऋषिका सिन्हा दिल्ली स्थित एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का जॉब करती थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

दिल्ली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम करने वाली ऋषिका सिन्हा उर्फ मीना का शव उसके झारखंड के पलामू स्थित ससुराल में फंदे से लटका पाया गया. ऋषिका की शादी महज पांच दिन पहले पलामू के नावाजयपुर थाना क्षेत्र में धंगरडीहा निवासी अनुज कुमार सिन्हा के साथ हुई थी. ऋषिका का मायका पटना के आलमपुर में है. 

उनके पिता और परिजनों ने ऋषिका के पति और ससुराल वालों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है. इसे लेकर शुक्रवार को नावाजयपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ऋषिका के पिता महेंद्र प्रसाद ने अपनी लिखित शिकायत में बताया है कि उनकी बेटी की शादी धंगरडीहा गांव निवासी अलख निरंजन प्रसाद के बेटे अनुज कुमार सिन्हा के साथ 17 मई को हुई थी. अनुज जबलपुर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में सरकारी नौकरी में है, जबकि ऋषिका सिन्हा दिल्ली स्थित एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का जॉब करती थी.

उन्हें शुक्रवार को ऋषिका के ससुराल वालों ने फोन पर सूचना दी कि गुरुवार की रात उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उन्हें बताया गया कि उसका शव दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका पाया गया.

घटना की सूचना मिलते ही महेंद्र प्रसाद और घर के अन्य लोग पलामू पहुंचे. उनका कहना है कि उनकी बेटी की हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है. एफआईआर में ऋषिका के पति अनुज कुमार सिन्हा, उसके पिता अलख निरंजन प्रसाद, माता सरस्वती देवी, देवर अविनाश कुमार सिन्हा, अनूप कुमार सिन्हा, आनंद कुमार सिन्हा और अनुराग कुमार सिन्हा को नामजद किया गया है. 

मृतका के पिता महेंद्र प्रसाद ने लिखित शिकायत में कहा है कि उन्होंने शादी के दौरान उपहार स्वरूप वर पक्ष को पांच लाख रुपए के सामान दिए थे. शादी के दूसरे दिन से ही अनुज और उसके घरवाले ऋषिका को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे. वे लोग ऋषिका को ससुराल से मायके लाने की तैयारी ही कर रहे थे कि उन्हें उसकी मौत की सूचना दी गई.

Advertisement

नावाजयपुर थाना के प्रभारी कमल किशोर पांडेय ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है.  सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि पुलिस पूरे मामले में सभी बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
 

Featured Video Of The Day
Bachpan Manao | खुशी और खेल: बच्चों के सीखने के सबसे अच्छे माध्यम, देखिए NDTV के इस खास पेशकश में