दिल्ली: लूटपाट का विरोध करने पर लुटेरों ने चाकू से गोद-गोद कर दी युवक की हत्या

सीसीटीवी फुटेज में आरोपी भागते हुए नज़र आ रहे हैं. मनोज का पर्स, फोन और सोने की अंगूठी गायब मिली. पुलिस ने हत्या और लूटापाट का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का दावा है कि उसे आरोपियों को लेकर कई अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सीसीटीवी फुटेज में आरोपी भागते हुए नज़र आ रहे हैं.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के पटेल नगर इलाके में काम के बाद घर लौट रहे एक इलेक्ट्रिशियन की लुटेरों ने लूट का विरोध करने पर चाकू से गोद-गोदकर हत्या कर दी. पुलिस को इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें आरोपी घटना को अंजाम देकर भागते हुए नज़र आ रहे हैं.

42 साल के मनोज कुमार परिवार के साथ वेस्ट पटेल नगर के फरीदपुरी में रहते थे. शुक्रवार की शाम जब वो बलजीत नगर से काम करने के बाद घर वापस लौट रहे थे तो 3 लड़कों ने उनके साथ लूटपाट शुरू कर दी. मनोज ने जब इसका विरोध किया तो लड़कों ने मनोज के पेट में कई चाकू मारे जिससे उनकी मौत हो गई.

शादी के 9वें दिन ही बीवी को मार डाला, करवा चौथ के पहले दिल्ली में रिश्तों का कत्ल

सीसीटीवी फुटेज में आरोपी भागते हुए नज़र आ रहे हैं. मनोज का पर्स, फोन और सोने की अंगूठी गायब मिली. पुलिस ने हत्या और लूटापाट का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का दावा है कि उसे आरोपियों को लेकर कई अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
 

वीडियो: जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस मिलेगा : अमित शाह ने युवाओं को दिलाया भरोसा

Featured Video Of The Day
Atul Subhash Case Breaking News: पोते की कस्टडी के लिए SC पहुंचीं अतुल सुभाष की मां
Topics mentioned in this article