शर्मनाक! यौन उत्पीड़न का किया विरोध तो ईंट से पीटकर कर दी मासूम की हत्या

पुलिस को एक कंस्ट्रक्शन साइट पर बच्चा का शव होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने केस दर्ज कर जब मामले की जांच शुरू की तो पाया कि बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में 8 साल के बच्चे की सेक्सुअल असॉल्ट का विरोध करने पर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर की रात कंस्ट्रक्शन साईट पर 8 साल के बच्चे की लाश मिली थी. पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. जांच करते हुए पुलिस ने इलाके में लगे करीब 100 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इस दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स संदिग्ध दिखा. पुलिस ने उसकी पहचान की और हिरासत में ले लिया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

आरोपी की पहचान फिदा हुसैन के तौर पर हुई. पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया वो बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न कर रहा था. जिसका उस बच्चे ने विरोध किया. उसे गुस्से आ गया और उसने पास में रखी ईंट से बच्चे पर हमला कर दिया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. आरोपी कंस्ट्रक्शन साइट पर ही बच्चे का शव छोड़कर भाग गया.  पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla