Delhi corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48 नए मामले दर्ज हुए जबकि लगातार छठे दिन देश की राजधानी में कोरोना संक्रमण से कोई मौत दर्ज नहीं हुई. दिल्ली में कोरोना के कारण अब तक 25,085 लोगों की मौत हुई है. 24 घंटे में 48 केस दर्ज किए गए हैं और यहां कोरोना संक्रमण दर 0.07 फीसदी है. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 433 है जिसमें से होम आइसोलेशन में 128 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी है जबकि रिकवरी दर 98.22 फीसदी है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सामने आए 48 केस के साथ यहां कोरोना केसों का कुल आंकड़ा 14,38,634 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 26 मरीज डिस्चार्ज हुए और इसके साथ ही रिकवर हुए मरीजों की संख्या 14,13,116 हो गई है. 24 घंटे में हुए 70,533 टेस्ट हुए इसे मिलाकर टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,72,08,513 (RTPCR टेस्ट 48,971 एंटीजन 21,562) हो गया है. कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 98 है जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.
उधर, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) के 31, 923 केस सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या 33,563,421 हो गई है. कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो 301,640 हो गई है. कोरोना से पिछले 24 घंटे में 31,990 लोग ठीक हुए. कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या की बात करें तो 32,815,731 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 282 लोगों की मौत हुई. वहीं मौतों का कुल आंकड़ा 446,050 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 71,38,205 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 83,39,90,049 वैक्सीनेशन हो चुका है.
- - ये भी पढ़ें - -
* अगर कोई महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ करेगा तो हश्र दुर्योधन जैसा होगा : योगी
* पंजाब सीएम की चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली यात्रा पर आप और अकाली दल ने साधा निशाना
* भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 3.25 प्रतिशत बढ़ोतरी