दिल्ली पुलिस ने फेसबुक-ट्विटर को चिट्ठी लिखी, धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोपियों का ब्योरा मांगा

दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि उसने कथित रूप से नफरत भरे बयान फैलाने एवं धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर 31 लोगों के विरूद्ध जो मामले दर्ज किये हैं, उस सिलसिले में वह सोशल मीडिया कंपनी को नोटिस जारी करना शुरू करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया कंपनियों फेसबुक और ट्विटर को चिट्ठी लिखकर सभी धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले सभी 32 आरोपियों की सोशल मीडिया की डिटेल्स मांगी है. दिल्ली पुलिस ने भड़काऊ भाषण मामले में निष्कासित बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा, बीजेपी नेता नवीन कुमार जिंदल, AIMIM मुखिया असदुद्दीन ओवैसी, यति नरसिंहानंद समेत 32 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. इन आरोपियोंपर और अधिक शिकंजा कसने के लिए दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया कंपनियों से डिटेल मांगी है, जिससे कि आरोपियों के खिलाफ ठोस सुबूत जुटाए जा सकें. 

दिल्ली प्रदेश भाजपा की मीडिया इकाई के पूर्व प्रमुख नवीन कुमार जिंदल और पत्रकार सबा नकवी दर्ज प्राथमिकी में नामजद 31 लोगों में शामिल हैं. जिंदल को पैगंबर मोहम्मद के विरूद्ध कथित टिप्पणियां करने को लेकर पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. इसी तरह के आरोपों को लेकर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा पर एक अन्य मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: क्रॉस वोटिंग की वजह से बीजेपी ने विधायक शोभारानी को किया सस्पेंड, 7 दिन के अंदर मांगा जवाब

Advertisement

पुलिस ने बुधवार को कहा था कि सोशल मीडिया पर उनकी सामग्री का विश्लेष्ण करने के बाद दो प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा था, ‘‘ हम मामलों की जांच के सिलसिले में सोशल मीडिया कंपनी को नोटिस जारी करना शुरू करेंगे. उसी हिसाब से आगे जांच की जाएगी.'

Advertisement

VIDEO: नूपुर शर्मा के बयान पर बढ़ा बवाल, देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा
सहकाेप

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Asia Cup 2025 BIG BREAKING: India Pakistan Tension के बीच रद्द हो सकता है टूर्नामेंट - रिपोर्ट |BCCI