दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने दिखाई बहादुरी, अपने साथ लूटपाट की कोशिश करने वाले बदमाशों को खुद पकड़ा

विनोद कुमार ने बताया कि आरोपियों ने उनके गले से सोने की चेन छीनी और पार्क से भागने की कोशिश करने लगे. अधिकारी ने हिम्मत दिखाते हुए ना सिर्फ एक आरोपी को पकड़ा बल्कि उसे बाद में पुलिस के हवाले भी किया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने दिखाई दिलेरी, आरोपियों को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस का एक अधिकारी अपनी बहादुरी की वजह से इन दिनों चर्चाओं में हैं. दरअसल, इस अधिकारी अपने साथ लूटपाट की कोशिश करने वाले अपराधियों का ना सिर्फ विरोध किया बल्कि उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले भी किया है. इस बहादुर पुलिस अधिकारी का नाम है इंस्पेक्टर विनोद कुमार बडोला. विनोद कुमार इन दिनों स्पेशल सेल में तैनात हैं. विनोद के साथ यह घटना उस वक्त हुई जब वह अपने दफ्तर के पास ही एक पार्क में वॉक के लिए गए थे. 

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि यह घटना शाम पौने छह बजे के आसपास की है. पीड़ित पुलिस अधिकारी विनोद ने पुलिस को बताया है कि वह जब विनय मार्ग पर अपने ऑफिस से नेहरू पार्क में सैर करने के लिए गया तो उसी दौरान दो लड़के ने पहले उन्हें रोका और बाद में पिस्तौल दिखाकर उनसे लूटपाट करने की कोशिश की.

पीड़ित अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने उनके गले से सोने की चेन छीनी और पार्क से भागने की कोशिश करने लगे. अधिकारी ने हिम्मत दिखाते हुए ना सिर्फ एक आरोपी को पकड़ा बल्कि उसे बाद में पुलिस के हवाले भी किया. 

इस घटना में पीड़ित पुलिस अधिकारी ने बहादुरी दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करवाया है. पुलिस फिलहाल आरोपियों से मामले में को लेकर पूछताछ कर रही है. आरोपियों की पहचान गौरव और पवन के रूप में की गई है. दोनों आरोपियों की उम्र 28 और 32 साल बताई जा रही है. पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से इस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही इन आरोपियों के पुराने आपराधिक मामलों का भी पता लगाया जा रहा है. 

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Bhopal में जेबकतरे ने चलती बस में कंडक्टर पर चाकू से किया हमला, कैमरे में कैद
Topics mentioned in this article