- दिल्ली पुलिस ने लाल रंग की इको स्पोर्ट्स कार नंबर को लेकर अलर्ट जारी कर पूरे शहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
- पुलिस की पांच टीमें दिल्ली के विभिन्न इलाकों में इस संदिग्ध कार की तलाश में जुटी हुई हैं और सर्च जारी है.
- जांच में पता चला संदिग्धों के पास एक रेड इकोस्पोर्ट i20 कार भी थी, लेकिन तलाशी के दौरान यह कार नहीं मिली है.
दिल्ली पुलिस ने उस लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार को बरामद कर लिया है जिससे लेकर बुधवार को एक अलर्ट जारी किया गया था. दिल्ली पुलिस की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है. दिल्ली पुलिस ने अलर्ट के बाद से चौकसी बढ़ा दी थी. पुलिस को इस गाड़ी के भी संदिग्धों के साथ होने की खबरें थीं. लेकिन चेकिंग के दौरान i20 कार के साथ यह गाड़ी कही नही दिखी है. इसके बाद पुलिस ने अलर्ट जारी किया. दिल्ली पुलिस के अनुसार ब्लास्ट को अंजाम देने वाले उमर ने इस दूसरी कार को भी फर्जी पते पर ही खरीदा था.
यूपी, हरियाणा भी थे अलर्ट पर
दिल्ली पुलिस दिल्ली ब्लास्ट के मामले में संदिग्ध इको स्पोर्ट्स DL 10 CK 0458 लाल रंग गाड़ी को फरीदाबाद पुलिस ने किया राउंड अप. पुलिस को खंदावली गांव के पास एक फार्महाउस में यह गाड़ी खड़ी मिली है. दिल्ली पुलिस ने पूरे दिल्ली में तलाशी बढ़ा दी थी. पुलिस की पांच टीमें इस कार को तलाशने में लगाई गई थीं. जांच में पुलिस को पता लगा था कि एक i20 के अलावा संदिग्धों के पास एक और कार थी.
दिल्ली पुलिस के सभी स्टेशंस, पुलिस पोस्ट्स और बॉर्डर चेकप्वाइंट्स को लाल रंग की इको स्पोर्ट कार को तलाशने के लिए लगा दिया गया. यूपी और हरियाणा की पुलिस को भी कार को लेकर अलर्ट किया गया. यह कार साल 2017 में राजौरी गार्डन के पते पर रजिस्टर्ड हुई थी. यह गाड़ी फाइनेंस कराई गई थी और 15 फरवरी 2026 को इसका इंश्योरेंस खत्म हो रहा है. कार का फिटनेस 21 नवंबर 2032 तक वैलिड है.
यह भी उमर ने ही खरीदी थी
दिल्ली पुलिस की तरफ से हर लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार जिस पर DL10CK0458 यह नंबर है, उसका पता लगाने के आदेश दिए गए हैं. पेट्रोलिंग और पिकेट पर मौजूद हर पुलिसकर्मी को पूरी तरह से हथियारों से लैस कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि जिस लाल रंग की इको स्पोर्ट्स गाड़ी के नाम से अलर्ट जारी हुआ है, वो भी उमर उन नबी उर्फ उमर मोहम्मद ने फर्जी पते पर खरीदी थी. ये गाड़ी कहां है अभी कुछ पता नहीं चल रहा है.
पुलिस की जांच के दौरान पता चला है कि उमर ने लाल रंग की ईको स्पोर्ट्स कार दिल्ली में एक फर्जी पाते के आधार पर खरीदी है. कार राजौरी गार्डेन आरटीओ से रजिस्टर्ड है और इसमें पता सीलमपुर का है. मंगलवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम इस पते पर गई थी. लेकिन पता चला कि फर्जी पता दिया गया था गाड़ी खरीदते समय.
ब्लास्ट के पीछे जैश का हाथ
दिल्ली लाल किला ब्लास्ट के तार जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियों के जांच के दायरे में अब दो टेलीग्राम ग्रुप्स भी आ गए हैं. बताया जा रहा है कि फर्जदान-ए-दारुल उलूम (देवबंद) और उमर बिन खत्ताब, आतंकी इन टेलीग्राम ग्रुप्स से जुड़े हुए थे. जांच में पता चला है कि पाकिस्तान में बैठे जैश के आका इसे हैंडल कर रहे हैं.













