गणतंत्र दिवस की ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ 23 को, जानें कौन से रास्ते रहेंगे बंद

Republic Day parade का पूर्वाभ्यास (रिहर्सल) रविवार को सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा और परेड विजय चौक से शुरू होकर राष्ट्रीय (नेशनल) स्टेडियम तक जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
गणतंत्र दिवस परेड के लिए 23 जनवरी को ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ होगी.
नई दिल्ली:

दिल्ली यातायात पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड के लिए 23 जनवरी को ‘फुल ड्रेस रिहर्सल' के सुचारू संचालन के वास्ते व्यवस्थाओं और प्रतिबंधों को लेकर शुक्रवार को एक परामर्श जारी किया. उन्होंने बताया कि परेड का पूर्वाभ्यास (रिहर्सल) रविवार को सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा और परेड विजय चौक से शुरू होकर राष्ट्रीय (नेशनल) स्टेडियम तक जाएगी. परेड के सुचारू रूप से संचालन के लिए राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक शनिवार शाम छह बजे से रविवार को परेड समाप्त होने तक यातायात की अनुमति नहीं होगी.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) विवेक किशोर ने कहा, ‘‘रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर शनिवार रात 11 बजे से परेड समाप्त होने तक यातायात की अनुमति नहीं होगी. ‘सी'-हेक्सागन-इंडिया गेट रविवार सुबह 9.15 बजे से राष्ट्रीय स्टेडियम में पूरी परेड और झांकी के प्रवेश करने तक यातायात के लिए बंद रहेगा.''

अमर जवान ज्योति 'बुझाई नहीं जा रही बल्कि...', विवाद के बीच केंद्र ने किया साफ

परामर्श में यात्रियों को सुबह 9 बजे से अपराह्न 12.30 बजे तक परेड के मार्ग से बचने की सलाह दी गई है.

Advertisement

उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले लोगों के लिए हालांकि कोई प्रतिबंध नहीं होगा. यह सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और संभावित देरी से बचने के लिए अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पर्याप्त अतिरिक्त समय लेकर चलें.

Advertisement

परामर्श में कहा गया है कि कमला मार्केट, दिल्ली सचिवालय (आईजी स्टेडियम), प्रगति मैदान (भैरों रोड), हनुमान मंदिर (यमुना बाजार) के आसपास पार्क स्ट्रीट/उद्यान मार्ग, आराम बाग रोड (पहाड़गंज), मोरी गेट, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, आईएसबीटी सराय काले खां और तीस हजारी अदालत के आसपास सिटी बस सेवाओं की आवाजाही बंद रहेगी.

Advertisement

गणतंत्र दिवस परेड के रिहर्सल के दौरान नेवी के जवानों ने गाया दिल को छू लेने वाला गाना

इसमें कहा गया है कि गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम के लिए जाने वाली बसें राष्ट्रीय राजमार्ग-24, रिंग रोड पर जाएंगी और भैरों रोड पर समाप्त होंगी. राष्ट्रीय राजमार्ग-24 से आने वाली बसें सड़क संख्या 56 पर दाएं मुड़ेंगी और आईएसबीटी आनंद विहार पर समाप्त होंगी.

Advertisement

परामर्श में कहा गया है कि ‘फुल ड्रेस रिहर्सल' समारोह के दौरान सभी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए मेट्रो रेल सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. हालांकि, केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन पर शनिवार सुबह पांच बजे से अपराह्न दो बजे तक चढ़ने और उतरने की अनुमति नहीं होगी.

Video: गणतंत्र दिवस परेड में अपना जलवा बिखेरने को तैयार है टीम सीमा भवानी

Featured Video Of The Day
Waqf Law को लेकर मुस्लिम स्कॉलरों ने Mamata Banerjee और Owaisi पर लगाए बड़े आरोप | Supreme Court