दिल्लीः जीटीबी एन्क्लेव इलाके में दो गुटों के बीच झगड़े में चली गोली, एक शख्स की मौत

दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव में दो गुटों के बीच झगड़े में गोली चलने से एक शख्स की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पुलिस ने इस मामले में रॉकी और विकी नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) के जीटीबी एनक्लेव इलाके में दो गुटों में झगड़ा हो गया. इसके चलते गोली चली और एक शख्स की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों पक्षों के बीच सुअरों को लेकर झगड़ा हुआ. यह पहली बार  नहीं है जब दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़े हैं, पूर्व में भी दोनों पक्ष आमने सामने हो चुके थे. उस वक्त दोनों गुटों के मध्य मामला भी दर्ज हुआ था. 

पुलिस के मुताबिक 5 सितंबर की रात को करीब 11 बजे सूचना मिली कि जीटीबी एनक्लेव के खेड़ा गांव में संदीप चंदोलिया और विकी के बीच सुअरों के कारण झगड़ा हुआ है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से दोनों पक्षों के बीच झगड़े को शांत कराया. मामले को शांत कराने के बाद पुलिस मौके से चली गई. दोनों पड़ोसियो के बीच अप्रैल 2020 में भी झगड़ा हुआ था और बात इतनी बढ़ गई थी कि जिसे लेकर केस भी दर्ज है.

इस मामले में पुलिस को करीब दो घंटे के बाद 6 सितंबर की रात करीब एक बजे फिर सूचना मिली कि वहां पर गोली चली है. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि 35 साल के विकास और 40 साल के सुरेश जो कि इलाके का घोषित अपराधी है, उसे गोली लगी है. बाद में विकास की मौत हो गई. दोनों संदीप चंदोलिया के रिश्तेदार हैं.

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में संदीप चंदोलिया की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. साथ ही रॉकी और विकी नाम के 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है.

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* दिल्ली विधानसभा के ''मिस्ट्री टनल'' की उचित जांच होनी चाहिए, विशेषज्ञों ने कहा
* सेना के अफसरों से धोखाधड़ी करके 1.15 करोड़ रुपये ठगे, चार आरोपी गिरफ्तार

 

Advertisement
Featured Video Of The Day
MP बंगलों में ऐसा क्या है, जो परेशान हो गए सांसद? देखिए Exclusive Report | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article