चाइनीज मांझे में फंसकर सड़क पर गिरा बाइक सवार Zomato डिलीवरी बॉय, पीछे से आ रहे वाहन ने कुचला

नरेंद्र पुल प्रह्लादपुर इलाके में एक दुकान पर काम करता था और पार्ट टाइम में वह जोमैटो कम्पनी के लिए डिलीवरी का काम करता था. रविवार की रात करीब 11:15 बजे वह डिलीवरी करने के बाद लौट रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सोमवार दोपहर पुलिस ने नरेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया है.
नई दिल्ली:

फरीदाबाद हाईवे पर बाइक में मांझा फंसने से उसपर सवार युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तुगलकाबाद फ्लाईओवर पर युवक बाइक से जा रहा था. तभी मांझा बाइक पर फंस गया. जिसके कारण वो बाइक सहित गिर गया. इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया. आरोपी वाहन चालक युवक को कुचल कर मौके से फरार हो गया. वाहन की चपेट में आने से पीड़ित युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान पुल प्रहलादपुर के विश्वकर्मा कालोनी निवासी नरेंद्र के रूप में हुई है. वह जोमैटो कंपनी के लिए डिलीवरी बॉय का काम करता था.

हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बदरपुर थाना पुलिस ने नरेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया. पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने बताया कि मृतक 32 वर्षीय नरेंद्र अपने परिवार के साथ विश्वकर्मा कालोनी में रहता था. परिवार में नरेंद्र की पत्नी विमला, माता-पिता, छोटा भाई पुनीत और 5 वर्षीय व 2 वर्षीय दो बेटे शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Video: डीजे की म्यूजिक पर डांस कर रहे कांवड़ यात्री आए हाइटेंशन तार की चपेट में, 1 की दर्दनाक मौत

Advertisement

परिवार मूलत: उत्तर प्रदेश के औरेया जिले का रहने वाला है. नरेंद्र पुल प्रह्लादपुर इलाके में एक दुकान पर काम करता था और पार्ट टाइम में वह जोमैटो कम्पनी के लिए डिलीवरी का काम करता था. रविवार की रात करीब 11:15 बजे वह डिलीवरी करने के बाद लौट रहा था. इसी दौरान तुगलकाबाद फ्लाइओवर पर नरेंद्र की बाइक में मांझा आकर अटक गया. इससे नरेंद्र की बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और बाइक सहित वह सड़क पर गिर गया. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक भारी वाहन ने नरेंद्र को अपनी चपेट में ले लिया.

Advertisement

सिर में गंभीर चोट आने के चलते नरेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आरोपित वाहन चालक वारदात के बाद मौके से फरार हो गया. जिसके बाद राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं में प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू कर दी है. सोमवार दोपहर पुलिस ने नरेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया है.

Advertisement

VIDEO: पंजाब: टोल प्लाजा पर AAP विधायक के समर्थकों का हंगामा, कर्मचारियों को धमकाया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump ने Putin पर लगाया रूस को बर्बाद करने का आरोप
Topics mentioned in this article