दिल्ली में ठिठुरन वाली ठंड से बुला हाल है. राजधानी में आज लगातार दूसरे दिन सर्दी (Delhi Coldest Morning) की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई और तापमान गिरकर 3.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में ठंड और घने कोहरे के हालात को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. दिल्ली नें चल रही शीत लहर के बीच शुक्रवार रात को न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली में ठंड ने 5 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. दिल्ली का पारा लुढ़ककर 3.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो कि पिछले पांच साल में सबसे कम तापमान माना गया.
ये भी पढ़ें-दिल्ली-NCR में सर्दी का सितम, शीत लहर की वजह से घर से निकलना दुश्वार; कोहरा-धुंध से भी बुरा हाल
कई जगहों पर घन कोहरा, 200 मीटर तक ही विजिबिलिटी
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक घरे कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है. दिल्ली में धुंध की वजह से 200 मीटर से आगे दिखाई ही नहीं दे रहा था. आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में कोहरे की मोटी परत दिखाई दी. कोहरे का आलम यह है कि रेल यातायात इससे बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. दिल्ली और देश के कई अन्य हिस्सों में सर्दी को देखते हुए दिल्ली आने वाली अठारह ट्रेनें 1-6 घंटे की देरी से चल रही हैं.
दिल्ली में अगले 3 दिन तक ठंड का येलो अलर्ट
आईएमडी ने कहा कि पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में रेड अलर्ट जारी किया गया है. ठंड और कोहरे की स्थिति को देखते हुए राजस्थान में भी येलो अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है, क्योंकि शीत लहर की स्थिति कम होने की संभावना नहीं है. पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा देखा जा रहा है. जबकि हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार, असम, गंगीय पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भी घना कोहरा दर्ज किया गया है. ''राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कोहरा मध्यम है.
ये भी पढ़ें-मुंबई से गुवाहाटी जा रही है IndiGo की फ्लाइट ने ढाका में की इमरजेंसी लैंडिंग