20 days ago

बिहार के पूर्णिया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रजीगंज पंचायत के टेटगामा वार्ड में रविवार देर रात हुई, जब अधिकांश लोग सो रहे थे. ग्रामीणों को शक था कि बाबूलाल उरांव की पत्नी सीता देवी डायन है.

UPDATES

Jul 07, 2025 20:04 (IST)

पंजाब कैबिनेट के बड़े फैसले

विशेष जरूरतों वाले बच्चों की पढ़ाई के लिए 3600 स्पेशल एजुकेटर्स की भर्ती की जाएगी. इसमें कॉन्ट्रैक्ट पर पहले से नियुक्त अध्यापकों को भी शामिल करने पर विचार. कांग्रेस सरकार द्वारा BBMB की सुरक्षा CISF को देने पर सहमति दी थी, उस मंजूरी को मौजूदा कैबिनेट ने वापस ले लिया है. अब BBMB की सुरक्षा पंजाब पुलिस करेगी. इस मुद्दे पर विशेष प्रस्ताव विधानसभा सत्र में लाया जाएगा.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित बैलगाड़ी की दौड़ को लेकर एक्ट लाया जाएगा. पंजाब कैबिनेट ने 2 प्राइवेट यूनिवर्सिटी को मान्यता देने को मंजूरी दी.

Jul 07, 2025 19:52 (IST)

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यमुना मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यमुना मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उनसे दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे यमुना नदी के इलाकों में अवैध रेत खनन को रोकने का अनुरोध किया है. दिल्ली के सीएम ने योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया कि वे अपने अधिकारियों को क्षेत्र के पारिस्थितिक संतुलन की रक्षा के लिए एक संयुक्त अंतर-राज्यीय सीमांकन करने का निर्देश दें.

Jul 07, 2025 19:51 (IST)

पटना से दिल्ली के बीच चलेगी अमृत भारत ट्रेन- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया ऐलान 

पटना से दिल्ली के बीच प्रतिदिन चलेगी अमृत भारत ट्रेन

बहुत जल्द ट्रेन का उद्घाटन किया जाएगा

आज बिहार दौरे पर हैं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

चुनावी वर्ष में बिहार को मिली ट्रेनों की बड़ी सौगात

1. पटना से दिल्ली के लिए प्रतिदिन नई अमृत भारत एक्सप्रेस की घोषणा

2. दरभंगा से लखनऊ के लिए साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस की घोषणा 

3. मालदा टाउन से लखनऊ के लिए वाया बिहार अमृत भारत एक्सप्रेस की घोषणा 

4. जोगबनी से तमिलनाडु के ईरोड के लिए प्रतिदिन नई एक्सप्रेस ट्रेन 

5. सहरसा से अमृतसर के लिए नई अमृत भारत एक्सप्रेस

Jul 07, 2025 19:49 (IST)

पटना के व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरफ्तार

Jul 07, 2025 19:10 (IST)

रिटायर्ड IAS अफसर M.L. Tayal के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, ED ने 14.06 करोड़ की संपत्तियां अटैच कीं

प्रवर्तन निदेशालय की चंडीगढ़ ज़ोनल ऑफिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व आईएएस अधिकारी एम.एल. तायल और उनके परिवार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में लगभग 14.06 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की हैं. यह कार्रवाई PMLA के तहत की गई है. अटैच की गई संपत्तियों में चंडीगढ़, नई दिल्ली और गुरुग्राम में स्थित 2 घर और 7 फ्लैट शामिल हैं, साथ ही बैंक खातों में जमा भारी पैसा भी सीज किया गया है

ED ने ये जांच CBI की एंटी करप्शन ब्रांच , चंडीगढ़ द्वारा दर्ज FIR के आधार पर शुरू की थी. FIR में आरोप है कि एम.एल. तायल, जो हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के पद पर 6 मार्च 2005 से 31 अक्टूबर 2009 तक और बाद में कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया में सदस्य (30 नवंबर 2009 से 31 दिसंबर 2014 तक) रहे, उन्होंने और उनके परिवार ने अपनी आमदनी से कई गुना ज्यादा संपत्ति जमा की.

Jul 07, 2025 19:07 (IST)

5000 करोड़ के फर्जी GST ITC घोटाले में चार मास्टरमाइंड्स के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

प्रवर्तन निदेशालय की रांची ज़ोनल ऑफिस ने 5 जुलाई 2025 को एक बड़े GST फर्जीवाड़े में चार मुख्य आरोपियों के खिलाफ PMLA स्पेशल कोर्ट, रांची में चार्जशीट दाखिल की है. यह मामला GST इनपुट टैक्स क्रेडिट घोटाले से जुड़ा है.

जिन चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है, उनके नाम हैं:

शिव कुमार देवोरा

मोहित देवोरा

अमित कुमार गुप्ता

अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया

ED ने ये जांच GST इंटेलिजेंस निदेशालय, जमशेदपुर की कई शिकायतों के आधार पर शुरू की थी, जिसमें एक बड़े और संगठित फर्जी ITC रैकेट का पर्दाफाश हुआ था. जांच में सामने आया कि शिव कुमार देवोरा और उनके साथियों ने 135 शेल कंपनियां बनाई थीं, जो सिर्फ कागज़ों पर ही मौजूद थीं. इन कंपनियों के नाम पर 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा की फर्जी इनवॉइसिंग की गई, जिसमें किसी तरह का असली सामान या सेवा की सप्लाई नहीं हुई थी.

Advertisement
Jul 07, 2025 19:05 (IST)

बिहार में सोमवार शाम 6 बजे तक 2.88 करोड़ renumeration फॉर्म जमा हुए

बिहार में आज शाम 6 बजे तक 2.88 करोड़ renumeration फॉर्म जमा हुए

लगभग 36.5 प्रतिशत renumeration फॉर्म जमा हुआ

अभी 18 दिन और बचे हैं renumeration फॉर्म जमा करने के लिए 

36.5 प्रतिशत में से 11.3 प्रतिशत फॉर्म ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया

Jul 07, 2025 19:04 (IST)

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी 3 के थीम पार्क के फाउंटेन में डूबने से बच्चे की मौत

ग्रेटर नोएडा में आठ साल के बच्चे की डूबने से मौत

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी 3 के थीम पार्क के फाउंटेन में डूबने से हुई मौत 

पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर ने किया मृत घोषित

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 की घटना

Advertisement
Jul 07, 2025 19:02 (IST)

दिल्ली बीजेपी का आम आदमी पार्टी पर विधवा पेंशन स्कीम में 200 करोड़ के घोटाले का आरोप

दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर एक और बड़े घोटाले का आरोप लगाया है. आप पर विधवा पेंशन स्कीम में 200 करोड़ के घोटाले का आरोप है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज की जानकारी चौंकाने वाली हैं, अरविंद केजरीवाल की सरकार ने हर विभाग में पैसे खाने या चोरी करने का आरोप लगा हैं. असहाय बहनों के पास 2500 रुपये उनके अकाउंट में नहीं जा रहे थे, हमने इसके ख़िलाफ़ प्रदर्शन किए और बाद में 2024 में एक जांच शुरू की गई.

Jul 07, 2025 18:59 (IST)

सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया हवाई सर्वेक्षण

ग़ाज़ियाबाद से बिजनौर तक सीएम योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण

अधिकारियों को दिए निर्देश, कांवड़ यात्रा मार्ग में हो साफ सफाई की व्यवस्था

कांवड़ यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं की सुरक्षा हो सुनिश्चित

कांवड़ यात्रा को अपवित्र करने की कोशिश करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई: मुख्यमंत्री

Advertisement
Jul 07, 2025 18:58 (IST)

समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम रेलवे स्टेशन पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

अश्विनी वैष्णव, रेल मंत्री 

कर्पूरी ग्राम रेलवे स्टेशन को समस्तीपुर डिवीजन में रखा जाएगा 

कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास शुरू हो गया है  

एक अंडर पास की यहां जरुरत थी उसकी नींव आज रखी गई है

एक 6 मीटर का फुट ओवर ब्रिज बनाने का निर्णय किया गया है 

कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन को आगे ले जाया जाएगा

Jul 07, 2025 18:56 (IST)

बिहार के पूर्णिया में डायन के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या

बिहार में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. पिछले 48 घंटों में राज्य में कई बड़ी आपराधिक वारदातें हुई हैं. अब बिहार के पूर्णिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रजीगंज पंचायत के टेटगामा वार्ड में रविवार देर रात हुई, जब अधिकांश लोग सो रहे थे. ग्रामीणों को शक था कि बाबूलाल उरांव की पत्नी सीता देवी डायन है.

Advertisement
Jul 07, 2025 17:16 (IST)

पटना में एयर इंडिया विमान के रद्द होने से भड़के यात्री

पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया विमान के रद्द होने से यात्री भड़क गए. यात्रियों को तीन से चार घंटे तक इंतजार कराया गया. सही जानकारी नहीं मिलने से परेशान यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. एयर इंडिया की विमान संख्या 2634 को 10:40 पर पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरना था. अचानक तकनीकी खराबी के कारण उसे रद्द कर दिया गया. इसके बाद यात्री परेशान दिखे, कई यात्री टिकट काउंटर पर अपना टिकट रिशेड्यूल करते दिखे. वहीं कुछ यात्री जिन्हें दिल्ली से बाहर दूसरे देश जाना था, वो भी काफी परेशान दिखे.

Jul 07, 2025 16:19 (IST)

बिहार में SIR को लेकर SC पहुंचा विपक्ष, कांग्रेस समेत 9 राजनीतिक दलों ने दाखिल की याचिका

बिहार में SIR को लेकर विपक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. कांग्रेस समेत 9 राजनीतिक दलों ने इसको लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इसमें कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल, एनसीपी की सुप्रिया सुले, ⁠सीपीआई के डी राजा, ⁠डीएमके, समाजवादी पार्टी के हरिंदर मलिक, ⁠शिवसेना UBT के अरविंद सावंत, JMM के सरफराज अहमद और CPI  (ML ) के दीपांकर भट्टाचार्य याचिकाकर्ता हैं.

Jul 07, 2025 15:00 (IST)

संविधान की प्रस्तावना बच्चों के लिए माता-पिता की तरह है, इसे बदला नहीं जा सकता : उपराष्ट्रपति धनखड़

पराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को कहा कि भारतीय संविधान की प्रस्तावना बच्चों के लिए माता-पिता की तरह है और इसे बदला नहीं जा सकता, चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले.

Jul 07, 2025 14:59 (IST)

पुणे में महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश में एक व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र में एक व्यक्ति को पुणे रेलवे स्टेशन पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और आरोपी के मानसिक रूप से अस्थिर होने का संदेह है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात घटना के बाद इलाके के कुछ लोगों ने व्यक्ति को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया.

Jul 07, 2025 14:35 (IST)

बसपा सुप्रीमो और पूर्व UP सीएम मायावती ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने बिहार में उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या को लेकर राज्य की जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की सोमवार को आलोचना की और वहां की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। मायावती ने कहा कि निर्वाचन आयोग से अपील है कि बिहार चुनाव सरकारी तंत्र के दुरुपयोग, बाहूबल, धनबल व अपराध बल आदि से मुक्त कराने के लिए समय रहते उचित सख्त कदम उठाए जाएं.

Jul 07, 2025 14:24 (IST)

पंजाब के अबोहर में व्यापारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

पंजाब के अबोहर में मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात लोगों ने सोमवार को एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी. ‘न्यू वेयर वेल जेंट्स टेलर’ शोरूम के सह-मालिक संजय वर्मा को हमलावरों ने व्यस्त व्यावसायिक इलाके भगत सिंह चौक के पास दिनदहाड़े गोली मारी.

Jul 07, 2025 14:24 (IST)

नगालैंड में बारिश के कहर से तीन लोगों की मौत

नगालैंड में बीते कुछ दिनों से हो रही मूसलधार बारिश के कारण राज्यभर में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, विमान सेवाएं स्थगित कर दी गई और राष्ट्रीय राजमार्ग-29 पर वाहनों की आवाजाही बाधित हुई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

Jul 07, 2025 14:16 (IST)

दिल्ली : द्वारका जिला पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 29 लोगों को किया डिपोर्ट

दिल्ली के द्वारका जिला पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 29 विदेशी लोगों को पकड़कर डिपोर्ट किया. इनमें बांग्लादेश, आइवरी कोस्ट, नाइजीरिया, लाइबेरिया, तंजानिया और बेनिन के नागरिक शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि ये लोग बिना वैध वीजा के भारत में रह रहे थे, जिससे स्थानीय संसाधनों पर दबाव पड़ रहा था. द्वारका जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने डीसीपी द्वारका अंकित सिंह की निगरानी में यह कार्रवाई की। इस टीम में स्पेशल स्टाफ, थाना डाबरी, एंटी-नारकोटिक्स सेल, थाना मोहन गार्डन, एएटीएस, और थाना उत्तम नगर शामिल थे.

Jul 07, 2025 13:17 (IST)

ट्रंप ने मस्क की नयी राजनीतिक पार्टी की योजना को ‘मूर्खतापूर्ण’ करार दिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नयी राजनीतिक पार्टी बनाने के बाद एलन मस्क की आलोचना करते हुए उनके इस कदम को ‘‘मूर्खतापूर्ण’’ करार दिया और कहा कि मस्क ‘‘पूरी तरह से काबू से बाहर हो गए हैं।’’

कभी ट्रंप के सहयोगी माने जाने वाले अमेरिकी अरबपति मस्क ने शनिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने देश में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टियों को चुनौती देने के लिए ‘‘अमेरिकन पार्टी’’ का गठन किया है.

Jul 07, 2025 12:41 (IST)

महाराष्ट्र: डेटिंग ऐप के जरिए संपर्क में आयी महिला ने 62 वर्षीय व्यक्ति से 73.72 लाख रुपये ठगे

महाराष्ट्र में नवी मुंबई के 62 वर्षीय एक व्यक्ति से सोने के कारोबार में भारी मुनाफे का झांसा देकर 73.72 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. महिला मार्च से मई 2024 के बीच 'डेटिंग ऐप' के जरिए न्यू पनवेल इलाके में रहने वाले व्यक्ति के संपर्क में आई थी.

Jul 07, 2025 09:17 (IST)

नोएडा में सुबह से हो रही झमाझम बारिश ने उमस भरी गर्मी से लोगों को दी राहत

नोएडा में सुबह से हो रही झमाझम बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दी है. लगातार हो रही झमाझम बारिश से सड़कों पर जगह-जगह हुए जलभराव से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है. नोएडा में बारिश की वजह से कई जगह जाम भी लग गया है. नोएडा फिल्म सिटी से महामाया पुल और एक्सप्रेस वे पर जगह–जगह जाम की स्थिति बनी हुई है. रूक-रूक बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है.

Jul 07, 2025 09:08 (IST)

रुद्रप्रयाग और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश के कारण अलकनंदा नदी में जलस्तर बढ़

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश के कारण अलकनंदा नदी में जलस्तर बढ़ गया है। हालांकि, नदी अभी भी खतरे के निशान से नीचे बह रही है. 

Jul 07, 2025 08:48 (IST)

नवी मुंबई के तुर्भे सेक्टर 20 में एक ट्रक पार्किंग क्षेत्र के अंदर एक गोदाम में लगी आग को बुझाने का काम जारी

महाराष्ट्र: नवी मुंबई के तुर्भे सेक्टर 20 में कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) बाजार के पास एक ट्रक पार्किंग क्षेत्र के अंदर एक गोदाम में आग बुझाने का काम जारी है, जहां कल देर रात आग लग गई थी.

Jul 07, 2025 08:37 (IST)

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज सुबह एक पेपर फैक्ट्री में आग लग गई

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज सुबह एक पेपर फैक्ट्री में आग लग गई. दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. 

Jul 07, 2025 07:55 (IST)

केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के पिता आनंद सिंह का निधन हुआ

केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के पिता आनंद सिंह का निधन हो गया है. वे यूपी सरकार में मंत्री रहे. 

87 साल के आनंद सिंह ने कल देर रात लखनऊ में अपने घर पर आखिरी सांस ली. वे चार बार लोकसभा के सांसद रहे. यूपी सरकार में कृषि मंत्री रहे. आनंद गोंडा में मनकापुर रियासत के राजा थे.

Jul 07, 2025 07:48 (IST)

दिल्ली-एनसीआर जैसे निचले इलाकों में छाए बादलों के कारण हल्की बारिश हुई

निचले इलाकों में छाए बादलों के कारण हल्की बारिश हुई और दिल्ली में गर्मी और उमस से राहत मिली.

Jul 07, 2025 06:34 (IST)

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चीन्ह के साथ अच्छी बातचीत हुई - पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया, "ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चीन्ह के साथ अच्छी बातचीत हुई."

Jul 07, 2025 06:30 (IST)

उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई.

उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. 

Jul 07, 2025 06:29 (IST)

तिरुचेंदूर में अरुलमिगु सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर में अभिषेक समारोह (कुंभभिषेकम) देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त इकट्ठा हुए

तमिलनाडु: तिरुचेंदूर में अरुलमिगु सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर में अभिषेक समारोह (कुंभभिषेकम) देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त इकट्ठा हुए.

Featured Video Of The Day
Vishwanathan Anand ने खोला राज़! कैसे तैयार की भारत की 'Golden Generation'? | Chess | EXCLUSIVE