3 hours ago

दिल्ली-एनसीआर में इस हफ्ते के पहले दिन की शुरुआत बारिश के साथ हुई है. झमाझम बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली है, लेकिन कुछ इलाकों में जलभराव से परेशानी भी हो रही है. पिछले कुछ घंटों में मध्यम से तेज बारिश को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी किया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद-नोएडा जैसे शहरों में रविवार रात से ही बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो सोमवार की सुबह तक जारी है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश के कारण वाहनों की गति धीमी हो गई. आईएसबीटी कश्मीरी गेट इलाके में जाम लगा रहा. कुछ जगह जलभराव की स्थिति भी देखी गई है. दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. आगे भी दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। अगले 2 दिनों में भी दिल्ली में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में आज मध्यम से उच्च स्तर की बाढ़ आने की चेतावनी दी है. साथ ही, भूस्खलन, जलभराव, नाजुक संरचनाओं, फसलों और आवश्यक सेवाओं को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई गई है. लोगों को जल स्रोतों और संवेदनशील इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है. इस बीच, मंडी जिले में लापता 31 लोगों की तलाश जारी है. मंगलवार को बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन की 10 घटनाओं में यहां सबसे अधिक तबाही हुई थी.

LIVE UPDATES

Jul 07, 2025 09:17 (IST)

नोएडा में सुबह से हो रही झमाझम बारिश ने उमस भरी गर्मी से लोगों को दी राहत

नोएडा में सुबह से हो रही झमाझम बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दी है. लगातार हो रही झमाझम बारिश से सड़कों पर जगह-जगह हुए जलभराव से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है. नोएडा में बारिश की वजह से कई जगह जाम भी लग गया है. नोएडा फिल्म सिटी से महामाया पुल और एक्सप्रेस वे पर जगह–जगह जाम की स्थिति बनी हुई है. रूक-रूक बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है.

Jul 07, 2025 09:08 (IST)

रुद्रप्रयाग और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश के कारण अलकनंदा नदी में जलस्तर बढ़

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश के कारण अलकनंदा नदी में जलस्तर बढ़ गया है। हालांकि, नदी अभी भी खतरे के निशान से नीचे बह रही है. 

Jul 07, 2025 08:48 (IST)

नवी मुंबई के तुर्भे सेक्टर 20 में एक ट्रक पार्किंग क्षेत्र के अंदर एक गोदाम में लगी आग को बुझाने का काम जारी

महाराष्ट्र: नवी मुंबई के तुर्भे सेक्टर 20 में कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) बाजार के पास एक ट्रक पार्किंग क्षेत्र के अंदर एक गोदाम में आग बुझाने का काम जारी है, जहां कल देर रात आग लग गई थी.

Jul 07, 2025 08:37 (IST)

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज सुबह एक पेपर फैक्ट्री में आग लग गई

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज सुबह एक पेपर फैक्ट्री में आग लग गई. दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. 

Jul 07, 2025 07:55 (IST)

केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के पिता आनंद सिंह का निधन हुआ

केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के पिता आनंद सिंह का निधन हो गया है. वे यूपी सरकार में मंत्री रहे. 

87 साल के आनंद सिंह ने कल देर रात लखनऊ में अपने घर पर आखिरी सांस ली. वे चार बार लोकसभा के सांसद रहे. यूपी सरकार में कृषि मंत्री रहे. आनंद गोंडा में मनकापुर रियासत के राजा थे.

Jul 07, 2025 07:48 (IST)

दिल्ली-एनसीआर जैसे निचले इलाकों में छाए बादलों के कारण हल्की बारिश हुई

निचले इलाकों में छाए बादलों के कारण हल्की बारिश हुई और दिल्ली में गर्मी और उमस से राहत मिली.

Advertisement
Jul 07, 2025 06:34 (IST)

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चीन्ह के साथ अच्छी बातचीत हुई - पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया, "ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चीन्ह के साथ अच्छी बातचीत हुई."

Jul 07, 2025 06:30 (IST)

उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई.

उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. 

Advertisement
Jul 07, 2025 06:29 (IST)

तिरुचेंदूर में अरुलमिगु सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर में अभिषेक समारोह (कुंभभिषेकम) देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त इकट्ठा हुए

तमिलनाडु: तिरुचेंदूर में अरुलमिगु सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर में अभिषेक समारोह (कुंभभिषेकम) देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त इकट्ठा हुए.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Breaking: Pune Railway Station पर Mahatma Gandhi की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश