Delhi-NCR Dense Fog Live Updates Today: देश भर में पड़ रही भीषण सर्दी के बीच कोहरे ने आम लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से जारी कोहरे का कहर एक बार फिर नजर आ रहा है. दिल्ली की सड़कें आज भी एक बार फिर कोहरे से लिपटी नजर आ रही हैं. साथ ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद सहित एनसीआर के कई इलाकों में भी कोहरा छाया है. इसके कारण यातायात काफी प्रभावित हो रहा है. कोहरे के कारण जहां सड़कों पर वाहन अपेक्षाकृत धीमी गति से आगे बढ़ रहे हैं तो रेल और हवाई यातायात भी पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रभावित हो रहा है. कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट चल रही हैं तो विमानों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है.
Delhi-NCR Dense Fog Live Updates:
कोहरे के दौरान ट्रेन संचालन को लेकर रेलवे के बड़े कदम
- कोहरे के कारण ट्रेनों की स्थिति पर नॉर्दर्न, नॉर्थ ईस्टर्न और नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के जीएम को रियल-टाइम निगरानी के निर्देश
- नई दिल्ली–वाराणसी रूट पर 20 कोच की वंदे भारत रेक से ट्रेन समय पर चलाई जा रही है
- नॉर्दर्न रेलवे के पास मौजूद एक और 20 कोच की वंदे भारत रेक का उपयोग भी समय पर संचालन के लिए किया जा रहा है
- पश्चिम मध्य रेलवे से 20 कोच की वंदे भारत रेक नॉर्दर्न रेलवे भेजी जा रही है
- ईस्ट सेंट्रल और साउदर्न रेलवे में लेट चल रही ट्रेनों के लिए 2 एसी रेक तैयार किए जा रहे हैं
- स्पेयर रेक में कैटरिंग की व्यवस्था IRCTC करेगा.
- स्पेयर रेक के लिए ओबीएचएस और लिनन की भी व्यवस्था की जाएगी
- रेलवे बोर्ड से ट्रेनों की लगातार निगरानी और तुरंत कार्रवाई
- IRCTC में वॉर रूम सक्रिय, ताकि ट्रेनों और कैटरिंग से जुड़ी समस्याएं तुरंत हल हो
- वंदे भारत एक्सप्रेस और शताब्दी ट्रेनों के लिए अतिरिक्त (स्पेयर) रेक तैयार, ताकि ट्रेनें समय पर शुरू हो सकें
- दिल्ली, लखनऊ, मुरादाबाद, बनारस और प्रयागराज के डीआरएम को भी ट्रेनों की लाइव स्थिति देखने और कैटरिंग जैसी समस्याएं तुरंत सुलझाने को कहा गया
तमिलनाडु के पश्चिमी घाट में बारिश का अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को पश्चिमी घाट और दक्षिणी तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम बुलेटिन के अनुसार, अभी केरल तट के पास दक्षिण-पूर्वी अरब सागर के ऊपर एक एटमॉस्फेरिक सर्कुलेशन एक्टिव है. ऐसा ही एक और सिस्टम दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर मौजूद है, जबकि तीसरा सर्कुलेशन आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में बना हुआ है.
दिल्ली हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण 118 उड़ानें रद्द, 16 का मार्ग बदला गया
- दिल्ली हवाई अड्डे पर मंगलवार को घने कोहरे के कारण कम से कम 118 उड़ानें रद्द हुईं, 16 उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन किया गया और 130 की सेवाओं में देरी हुई.
- दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) द्वारा संचालित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) से प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का संचालन होता है.
- एक अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे पर 60 आगमन और 58 प्रस्थान उड़ानें रद्द की गईं जबकि 16 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया.
दिल्ली के मौसम पर फिलहाल क्या अपडेट
मंगलवार सुबह शहर का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसकी वजह से मौसम विज्ञान विभाग ने ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया और दिन भर घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया. आईएमडी ने बताया कि अधिकतम तापमान लगभग 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है और सापेक्ष आर्द्रता का स्तर लगभग 100 प्रतिशत के करीब रहने की आशंका है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर मौसम का कहर: 134 उड़ानें प्रभावित, 118 कैंसिल, 16 डायवर्ट
दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम और घने कोहरे के कारण उड़ानों पर बड़ा असर पड़ा है. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, अब तक 134 फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं, नमें से 118 उड़ानें रद्द की गई हैं, जिनमें 60 अराइवल और 58 डिपार्चर शामिल हैं. इसके अलावा 16 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है. एयरपोर्ट अधिकारियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति के लिए एयरलाइन से संपर्क करें और समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचें.
दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरे का असर, 60 अराइवल और 58 डिपार्चर कैंसिल, 16 फ्लाइट्स डायवर्ट
दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण उड़ानों पर बड़ा असर पड़ा है. अब तक 60 अराइवल, 58 डिपार्चर फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं, जबकि 16 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है. एयरपोर्ट अधिकारियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति के लिए एयरलाइन से संपर्क करें और समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचें. विजिबिलिटी में सुधार होने तक उड़ानों में देरी और रद्द होने की संभावना बनी हुई है.
कोहरे की वजह से देरी से चल रही ट्रेनों की लिस्ट
दिल्ली एयरपोर्ट पर घना कोहरा, विज़िबिलिटी बेहद कम, कई उड़ानें लेट
दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण IGI एयरपोर्ट के रनवे पर विज़िबिलिटी बेहद खराब हो गई है, जिससे कई उड़ानों में देरी हो रही है. दिल्ली एयरपोर्ट ने सुबह 8 बजे यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, “कृपया निश्चिंत रहें, हमारे ग्राउंड अधिकारी सभी टर्मिनलों पर मौजूद हैं ताकि यात्रियों को सहायता और आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा सके.” एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों को अपडेट के लिए एयरलाइन से संपर्क करने और समय से पहले पहुंचने की सलाह दी है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरे का असर, 8 फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट
दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण विज़िबिलिटी बेहद कम हो गई है, जिससे उड़ानों पर असर पड़ा है. 29 दिसंबर रात 10:40 बजे से अब तक 8 फ्लाइट्स को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया है. एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि विमानों की आवाजाही के लिए हर संभव मदद दी जा रही है. डायवर्ट की गई फ्लाइट्स-
- IX 1056
- SG 184
- QP 1810
- IX 1029
- IX 1264
- IX 1060
- 6E 6002
- IX 1053
दिल्ली में घना कोहरा: कई इलाकों में विजिबिलिटी पर असर
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्व दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, शाहदरा, केंद्रीय दिल्ली, उत्तर-पूर्व दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली और उत्तर दिल्ली के कई हिस्सों में घना कोहरे की स्थिति बनी है. यह स्थिति सड़क और हवाई यातायात को प्रभावित कर सकती है, इसलिए लोगों को यात्रा के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
देश में कोहरे की क्या स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार 30 दिसंबर की सुबह उत्तर भारत के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया है. पंजाब के आदमपुर, भटिंडा, हलवारा और उत्तर प्रदेश के आगरा, प्रयागराज, हिंडन समेत कई एयरपोर्ट्स पर विजिबिलिटी 0 मीटर दर्ज की गई. अमृतसर और पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा में विजिबिलिटी 50 मीटर रही. दिल्ली के पालम में 50 मीटर और अंबाला में 300 मीटर. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह स्थिति सड़क और हवाई यातायात को प्रभावित कर सकती है.
उत्तर भारत में घना कोहरा और बादलों की परत, विजिबिलिटी पर असर
सैटेलाइट इमेजरी के अनुसार उत्तर, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के बड़े हिस्सों में घने निचले बादलों की परत फैली हुई है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, दक्षिणी उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में घना कोहरा देखा गया है, जिससे सुबह के समय विज़िबिलिटी पर गंभीर असर पड़ रहा है. गंगा के मैदानी इलाकों में बिहार, उत्तर झारखंड और मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में भी कोहरे की स्थिति बनी हुई है. मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्थिति सड़क और हवाई यातायात को प्रभावित कर सकती है, इसलिए लोगों को यात्रा के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.
द्वारका एक्सप्रेसवे पर विजिबिलिटी काफी कम
दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी काफी प्रभावित हो रही है. राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में सड़कें धुंध की मोटी परत में लिपटी नजर आ रही हैं. विजुअल्स में द्वारका एक्सप्रेसवे दिख रहा है, जहां वाहनों की हेडलाइट्स जल रही हैं और सड़क के दोनों ओर धुंध का घना कोहरा फैला हुआ है. आसमान पूरी तरह धुंध से ढका है, जिससे दूर तक देखना मुश्किल हो गया है. यह नजारा साफ तौर पर बताता है कि मौसम और प्रदूषण के संयुक्त असर से दिल्ली में हालात बेहद खराब हैं.
दिल्ली में आज फिर छाया कोहरा
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में घना कोहरा छाए होने के कारण विजिबिलिटी कम हुई. हालांकि बीते दिन के मुकाबले कोहरा कम है. कल तो ये आलम था कि की जगहों पर विजिबिलिटी शून्य हो गई थी.














