Delhi NCR में सर्दी का सितम ज़ारी, कई इलाकों में छाया घना कोहरा

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 200m विजिबिलिटी दर्ज की गई है. 9:30 बजे के बाद विजिबिलिटी में सुधार देखने को मिलेगा. आज दिल्ली का औसत एक्यूआई 365 है,  प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मौसम विभाग के मुताबिक 26 जनवरी को सुबह दिल्ली में 200m विजिबिलिटी दर्ज की गई है.
नई दिल्ली:

मौसम विभाग की तरफ से शुक्रवार को दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में शीतलहर, कोल्ड डे और कुछ जगहों पर कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पंजाब में रेड अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली (Delhi Cold) में 25 जनवरी का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तो वही न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है. 

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 200m विजिबिलिटी दर्ज की गई है. 9:30 बजे के बाद विजिबिलिटी में सुधार देखने को मिलेगा. आज दिल्ली का औसत एक्यूआई 365 है,  प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में है. 

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में गलन वाली सर्दी (Delhi NCR Cold) इन दिनों पड़ रही है, जिसकी वजह से लोगों का बुरा हाल है. 25 दिसंबर से शुरू हुई सर्दी अब तक जारी है. हर कोई ठंड से थोड़ी राहत का इंतजार कर रहा है. पूरे उत्तर भारत समें इन दिनों शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. सर्दी के साथ ही सर्द हवाओं की वजह से गलन जैसी स्थिति बनी हुई है.

दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर आज तड़के ठंड के साथ ही घना कोहरा और धुंध भी देखी गई, जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम रही. वाहन चलाने वालों को कम विजिबिलिटी और ठंड के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. IMD के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में जनवरी में अब तक पांच ठंडे दिन और पांच शीतलहर वाले दिन महसूस किए गए हैं, जो पिछले 13 सालों में सबसे अधिक है.

वहीं एनसीआर रीजन में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Delhi NCR AQI Level) "बहुत खराब" श्रेणी में बना हुआ है. 

Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident Latest Updates: 13 की मौत; मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजा - CM Fadnavis
Topics mentioned in this article