दिल्ली-NCR: प्रदूषण के स्तर में सुधार से गैर जरूरी निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाई गई

दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI मंगलवार को 385 से सुधर कर  बुधवार शाम चार बजे 343 पर रहा. AQI को 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली-एनसीआर में कम हुआ प्रदूषण
नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण में सुधार के बीच केंद्र के वायु गुणवत्ता आयोग ने बुधवार को GRAP के तीसरे चरण के तहत गैर जरूरी निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर रोक समेत लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने का निर्देश दिया है.अधिकारियों के अनुसार बीते 24 घंटे में दिल्ली का औसत AQI (वायु की गुणवत्ता) मंगलवार को 385 से सुधर कर बुधवार शाम चार बजे 343 पर रहा. खास बात ये हैं कि AQI को 201 और 300 के बीच ‘खराब', 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब' और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर' माना जाता है.

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने एक आदेश में कहा है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी के पूर्वानुमान से यह संकेत नहीं मिलता है कि आने वाले दिनों में AQI‘गंभीर' श्रेणी में रह सकता है. इसलिए, यह महसूस किया गया है कि पूरे NCR में तत्काल प्रभाव से सख्त प्रतिबंधों में ढील देने और GRAP के चरण-तीन को वापस लेने की सलाह दी जाती है.

बता दें कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 30 दिसंबर को कहा था कि उनकी सरकार ने खराब हो रही वायु गुणवत्ता के मद्देनजर राजधानी में निर्माण और विध्वंस कार्य पर लगाई गई पाबंदी पर अमल सुनिश्चित करने के लिए 586 टीम गठित की हैं.
राय ने यहां प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा था कि विशेषज्ञों के अनुसार हवा की गति और दिशा एक नवंबर से अनुपयुक्त हो जायेगी, जिससे दिल्ली की वायु गुणवत्ता के ‘गंभीर' श्रेणी में पहुंचने का दबाव बढ़ जाएगा.

इसलिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पाबंदियों पर अमल किया जाए, जिसमें ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लॉन (ग्रैप) के तृतीय चरण के तहत निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर रोक लगाना शामिल है. 

Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC
Topics mentioned in this article