दिल्ली में 18 साल के युवक पर 7-8 लड़कों ने किए चाकुओं से वार, CCTV में कैद हुई घटना

Delhi Murder Case : पुलिस ने इस घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के संगम विहार से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 18 साल के लड़के पर 7-8 लड़कों ने हमला कर दिया. इस दौरान लड़के पर चाकुओं से हमला किया गया जिससे उसकी मौत हो गई. हमलावर तब तक चाकू से वार करते रहे जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई.पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.  इस घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें दिख रहा है कि 7-8 लड़के एक साथ पीड़ित पर चाकुओं से लगातार वार कर रहे हैं. लेकिन वहां मौजूद किसी भी लोगों ने पीड़ित की कोई मदद नहीं की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली है और आरोपियों की तलाश जारी है. 

बताते चलें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बताया था कि हौज काजी इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी की पीटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया था कि 8 सितंबर की दोपहर को उन्हे कॉल कर बताया गया था कि हौज काजी इलाके में एक शख्स अपनी पत्नी को पीट रहा है. बेरहमी से पीटे जाने की वजह से पत्नी बेहोश पड़ी हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो महिला को कमरे के अंदर बेहोशी की हालत में पाया. पुलिस ने अचेत पड़ी महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-

 

Featured Video Of The Day
PM Modi Ghana Visit: कौन हैं स्वामी घनानंद? जिनकी हो रही चर्चा | X-Ray Report | Meenakshi Kandwal
Topics mentioned in this article