केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन इस महीने के अंत तक होगा. इसके साथ ही दिल्ली और जयपुर के बीच सफर का समय घटकर लगभग दो घंटे हो जाएगा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘इसी महीने में आप दिल्ली से जयपुर दो घंटे में पहुंचेंगे़'' उन्होंने इस बारे में और कोई ब्योरा नहीं दिया. दिल्ली और जयपुर के बीच की दूरी लगभग 270 किमी है.
सोहना (हरियाणा) - दौसा (राजस्थान) खंड नयी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का पहला चरण है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा और इसकी कुल लंबाई लगभग 1,390 किलोमीटर है. इस एक्सप्रेसवे के पूरी तरह चालू होने के बाद दिल्ली से मुंबई तक दूरी 12 घंटे में तय की जा सकेगी, जिसमें फिलहाल 24 घंटे का वक्त लगता है.
ये भी पढ़ें-