दिल्‍ली मेट्रो के ब्लू लाइन में आई खराबी, लगभग 30 मिनट तक परेशान रहे यात्री

दफ्तर और कॉलेज जाने वाले यात्रियों को इस रुकावट के कारण खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. ब्लू लाइन दिल्ली मेट्रो की सबसे व्यस्त लाइनों में से एक है, जो नोएडा, आनंद विहार और द्वारका को जोड़ती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर तकनीकी खराबी के कारण ट्रेनों की आवाजाही लगभग तीस मिनट तक बाधित रही
  • द्वारका से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी जाने वाली दिशा में इस खराबी के कारण यात्रियों को भारी परेशानी हुई
  • ब्लू लाइन दिल्ली मेट्रो की सबसे व्यस्त लाइनों में से एक है जो नोएडा, आनंद विहार और द्वारका को जोड़ती है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर बुधवार को अचानक आई तकनीकी खराबी से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.द्वारका से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी जाने वाली दिशा में करीब 30 मिनट तक ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही, जिसके चलते कई स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लग गई. दफ्तर और कॉलेज जाने वाले यात्रियों को इस रुकावट के कारण खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. ब्लू लाइन दिल्ली मेट्रो की सबसे व्यस्त लाइनों में से एक है, जो नोएडा, आनंद विहार और द्वारका को जोड़ती है.

दिल्ली मेट्रो में हर दिन लाखों लोग करते हैं सफर

दिल्ली मेट्रो हर साल हजारों करोड़ की कमाई करती है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से मेट्रो का संचालन किया जाता है. दिल्ली मेट्रो की सबसे ज्यादा कमाई ब्लू लाइन और येलो लाइन से होती है. सिर्फ येलो लाइन से ही डीएमआरसी को रोजाना करीब दो करोड़ से ज्यादा का राजस्व मिलता है. हर दिन लाखों की संख्या में लोग मेट्रो में सफर करते हैं. 

दिल्ली मेट्रो में सफर करने का रिकॉर्ड हर साल टूटता है. हाल ही में रक्षा बंधन से ठीक एक दिन पहले नया रिकॉर्ड बना था, जब दिल्ली मेट्रो में एक दिन में 81.87 लाख लोगों ने सफर किया. इससे पहले 18 नवंबर, 2024 को 78.67 लाख यात्रियों ने दिल्ली मेट्रो में सफर किया था. औसत की बात करें तो रोजाना दिल्ली मेट्रो में 20 से 30 लाख लोग सफर करते हैं. ये आंकड़ा लगातार घटता और बढ़ता रहता है. 

ये भी पढ़ें-:  UPI ऐप में कैसे एक्टिवेट होगा फेस या फिंगरप्रिंट पेमेंट? गूगल पे, फोनपे, पेटीएम के लिए जान लीजिए स्‍टेप-बाय-स्‍टेप प्रोसेस

Featured Video Of The Day
IPS Puran Kumar Case: सुसाइड मिस्ट्री में कितने किरदार? चंडीगढ़ से अभी की बहुत बड़ी खबर | BREAKING
Topics mentioned in this article