दिल्ली MCD चुनाव : कांग्रेस के 250 उम्मीदवारों की सूची जारी

कांग्रेस ने दिल्‍ली नगर निगम चुनाव की सभी 250 सीटों के लिए अपने उम्‍मीदवारों की एक साथ घोषणा की है. हालांकि वह इसमें आम आदमी पार्टी से पीछे रह गई है. AAP पहले ही अपने उम्‍मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कांग्रेस ने सभी 250 सीटों के लिए पार्टी उम्‍मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. (प्रतीकात्‍मक)
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली एमसीडी चुनाव 2022 (Delhi MCD Election 2022) के लिए कांग्रेस (Congress)ने सभी 250 सीटों के लिए पार्टी उम्‍मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. दिल्‍ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है. साथ ही चौधरी ने चुनाव लड़ने वाले सभी उम्‍मीदवारों को अपनी शुभकामनाएं भी दी हैं. इससे पहले, आम आदमी पार्टी भी एमसीडी चुनाव के लिए अपने सभी उम्‍मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. 

अनिल चौधरी ने उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट ट्विटर पर पोस्‍ट की है. इसके साथ उन्‍होंने लिखा, "मुझे एमसीडी चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस उम्‍मीदवारों की सूची की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है. सभी उम्‍मीदवारों को शुभकामनाएं." 

कांग्रेस ने दिल्‍ली नगर निगम चुनाव की सभी 250 सीटों के लिए अपने उम्‍मीदवारों की एक साथ घोषणा की है. हालांकि वह इसमें आम आदमी पार्टी से पीछे रह गई है. AAP पहले ही अपने उम्‍मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. 

बता दें कि दिल्‍ली में एमसीडी चुनाव के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख सोमवार को है. इसके बाद 16 नवंबर तक नामांकनों की स्‍क्रूटनी होगी और उम्‍मीदवार 19 नवंबर तक अपने नामांकन वापस ले सकेंगे. वहीं चार दिसंबर को मतदान होगा और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे. 

ये भी पढ़ें:

* VIDEO: जब गुजरात चुनाव में फंसी 'BJP की गाड़ी'... रेस्क्यू करने पहुंची कांग्रेस
* जाति की चेतना 1950 के दशक की तुलना में आज के समय में अधिक : थरूर
* 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान महाराष्‍ट्र के कांग्रेस नेता नितिन राउत हैदराबाद में घायल, पुलिस पर लगाया धक्‍का देने का आरोप

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ken Betwa River Link Project का शिलान्यास करेंगे PM Modi; Delhi के काम पर आज AAP को घेरेगी Congress