दिल्ली : शख्स ने ट्रैफिक पुलिस को बोनट पर बैठाकर गाड़ी चलाई, उसे सिर्फ चालान काटकर छोड़ा गया

वीडियो में दिखाया गया है कि दूसरा पुलिसकर्मी, जो एक नागरिक के दोपहिया वाहन पर पीछे बैठकर पीछा कर रहा था, भी मौके पर पहुंचता है, कार का दरवाजा खोलता है और ड्राइवर का हाथ पकड़ता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ट्रैफिक पुलिस को अपनी कार के बोनट पर चढ़ा कर गाड़ी चला रहा था. वहीं, एक स्कूटर सवार शख्स उस शख्स का पीछा कर रहा था. जानकारी के मुताबिक, स्कूटर पर सवार शख्स गाड़ी वाले का पीछा कर रहा था. उसके लाख कहने के बावजूद गाड़ी नहीं रो रहा था. 

देखें वीडियो

पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में शुक्रवार को हुई इस घटना के एक वीडियो में ट्रैफिक पुलिसकर्मी की टोपी कार की छत से ऊपर झांकती हुई दिखाई दे रही है, क्योंकि वह चलती गाड़ी पर लटका हुआ है. जब कार अंततः रुकती है, तो बोनट पर बैठा गुस्साया पुलिसकर्मी ड्राइवर पर चिल्लाता हुआ दिखाई देता है.

वीडियो में दिखाया गया है कि दूसरा पुलिसकर्मी, जो एक नागरिक के दोपहिया वाहन पर पीछे बैठकर पीछा कर रहा था, भी मौके पर पहुंचता है, कार का दरवाजा खोलता है और ड्राइवर का हाथ पकड़ता है.
 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results पर कांग्रेस: 'ये नतीजा गलत है, Election Commission में इसकी जांच करवाएंगे'