राजधानी के कड़कड़डुमा कोर्ट में झड़प, पुलिस और वकीलों के बीच हुईं मारपीट

दिल्ली के नंद नगरी थाने पर  देर रात एक वकील नीरज झा के पुलिस कर्मी ने थप्पड़ मार दिया था. जिसके बाद नंद नगरी थाने में वकीलों की भीड़ इकट्ठी हुई और वहां पर पुलिस ने आईटीबीपी के जवानों को बुलवाया, उसके बाद भी वहां झड़प हुई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वकीलों ने डिस्ट्रिक्ट जज को दी शिकायत
नई दिल्ली:

दिल्ली के कड़कड़डुमा कोर्ट में वकीलों और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प का मामला सामने आया है. खबरों के मुताबिक फ़िलहाल मामला शांत बताया जा रहा है. इस बारे में वकीलों ने डिस्ट्रिक्ट जज को दी शिकायत. दरअसल दिल्ली के नंद नगरी थाने पर  देर रात एक वकील नीरज झा के पुलिस कर्मी ने थप्पड़ मार दिया था. जिसके बाद नंद नगरी थाने में वकीलों की भीड़ इकट्ठी हुई और वहां पर पुलिस ने आईटीबीपी के जवानों को बुलवाया, उसके बाद भी वहां झड़प हुई.

कोर्ट में हुई इस मार पिटाई को लेकर वकीलों में काफी रोष है. यही वजह है कि आज कड़कड़डूमा कोर्ट पर वकीलों की भीड़ ने वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के साथ भी बदसलूकी की. फिलहाल स्थिति काबू में बताई जा रही है और वकीलों ने डिस्ट्रिक्ट जज से मामले की शिकायत की है. हालांकि इस मामले को शांत कराने की कोशिश भी की जा रही है. ये कोई पहला वाकया नहीं है जब कोर्ट में इस तरह की झड़प का मामला सामने आया हो. इससे पहले भी कोर्ट में ऐसी घटनाए घट चुकी है.

VIDEO: हिमाचल प्रदेश में कभी तीसरा दल नहीं चला : बोले CM जयराम ठाकुर

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center