दिल्ली: जामिया के नर्सिंग छात्र ने फ्लाईओवर से छलांग लगाई, अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने बताया कि बिहार का मूल निवासी चांद पटेल नगर इलाके में रहता है. उसने शनिवार को एक परीक्षा दी थी और सोमवार को उसे दूसरी परीक्षा देनी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने बताया कि बिहार का मूल निवासी चांद पटेल नगर इलाके में रहता है.
नई दिल्‍ली :

जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) में नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र ने रविवार को ललित होटल के पास रणजीत सिंह फ्लाईओवर (Ranjit Singh flyover) से कथित तौर पर छलांग लगा दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीएससी नर्सिंग के पांचवें सेमेस्टर के 25 वर्षीय छात्र मोहम्मद चांद को गश्त कर रहे कर्मचारियों ने फ्लाईओवर के नीचे सड़क पर पड़ा हुआ पाया.

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि चांद ने पहले अपना बैग फ्लाईओवर से फेंका और फिर उसने वहां से छलांग लगा दी.

लेडी हार्डिंग अस्पताल में चल रहा इलाज 

उन्होंने बताया कि छात्र को लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस ने बताया कि बिहार का मूल निवासी चांद पटेल नगर इलाके में रहता है. उसने शनिवार को एक परीक्षा दी थी और सोमवार को उसे दूसरी परीक्षा देनी थी.

उन्होंने बताया कि चांद के इस कदम के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें :

* दिल्ली में केमिकल और एसिड की मदद से मसाले बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, लकड़ी का बुरादा भी करते थे इस्तेमाल
* अलीपुर शूटआउट कांड में खुलासा : गैंगवार बनी हत्या की वजह; 2 जिगरी दोस्तों के गैंग हुए खून के प्यासे
* शर्मनाक! स्कूल में छात्र के साथ सहपाठियों ने पहले की मारपीट, फिर किया यौन उत्पीड़न, जांच में जुटी पुलिस

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर किया सबसे बड़ा हमला, Zelensky ने क्या कहा?