दिल्ली : जहांगीरपुरी हिंसा मामले में फरार इनामी बदमाश शेख सिकंदर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जहांगीरपुरी हिंसा केस में 8 आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने सभी पर 25 हजार का इनाम रखा था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी हिंसा में शामिल फरार आरोपी शेख सिकंदर को गिरफ्तार किया है. शेख हिंसा के बाद से फरार चल रहा था. दिल्ली पुलिस ने इस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा था. गिरफ्तार आरोपी शेख सिकंदर पर पहले से हत्या समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

हिंसा के बाद से शेख लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. नॉर्थ वेस्ट जिले के स्पेशल स्टाफ को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि शेख सिकंदर जहांगीरपुरी में किसी से मिलने आने वाला है, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर शेख को पकड़ा.

जहांगीरपुरी हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने 16 मार्च को IPC- 147, 148,149,186,353,323,427,436,307 में FIR दर्ज की थी.

इसी केस में 8 आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने सभी पर 25 हजार का इनाम रखा था. इन्हीं आरोपियों में शेख भी शामिल था, जिसे आज गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है.
 

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Indian Army ने बताया- पाकिस्तान के 35-40 जवान मारे गए | Operation Sindoor