सांसद गौतम गंभीर की ओर से फैबीफ्लू दवाओं के वितरण संबंधी मुद्दे की जांच ड्रग कंट्रोलर करें : दिल्‍ली HC का निर्देश

दिल्ली HC ने कहा कि गंभीर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, नेता हैं. उन्होंने जरूरतमंदों की मदद के लिए फैबिफ्लू जैसी दवाइयां लेकर बांटी होंगी, लेकिन सवाल यह है कि क्या उनका यह तरीका सही था जब उन दवाइयों की इतनी किल्लत चल रही हो?

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
HC ने कहा, सवाल यह है क्‍या गौतम गंभीर का यह तरीका सही था, जब दवाओं की किल्‍लत चल रही है
नई दिल्ली:

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने ड्रग कंट्रोलर को बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) द्वारा किए गए फैबीफ्लू दवाओं के वितरण से संबंधित मुद्दों पर जांच करने को कहा है. आम आदमी पार्टी (AAP) के दो विधायक भी जांच के दायरे में हैं.दिल्ली HC ने कहा कि गंभीर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, नेता हैं. उन्होंने जरूरतमंदों की मदद के लिए फैबिफ्लू जैसी दवाइयां लेकर बांटी होंगी, लेकिन सवाल यह है कि क्या उनका यह तरीका सही था जब उन दवाइयों की इतनी किल्लत चल रही हो? HC ने ड्रग कंट्रोलर को निर्देश दिया कि वह इस मामले में शामिल हर व्यक्ति की जिम्मेदारी तय करे और कार्रवाई करे.हाईकोर्ट ने कहा कि हम चाहते हैं कि डॉक्टर के पर्चे के हिसाब से जांच की जाए जिसमें ये दवा खरीदने की सिफारिश की गई है. ड्रग्स कंट्रोलर इस मामलेको देखें और उसके अनुसार कार्रवाई करें.

कोरोना की दवा मुफ्त में वितरित करने पर विपक्ष के निशाने पर आए गौतम गंभीर

ड्रग्स कंट्रोलर की तरफ से वकील नंदिता राव ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की जाएगी. हाईकोर्ट ने कहा कि हमारे विचार में तीन मामलों की जांच की जानी चाहिए. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, प्रीति तोमर विधायक 'आप' और प्रवीण कुमार विधायक 'आप' पर आरोप लगे हैं. जहां तक ​​गंभीर की बात है तो एक डॉक्टर गर्ग के लिखे पर्चे पर 2628 स्ट्रिप खरीदी और बांटी. स्टेटस रिपोर्ट से पता चलता है कि वितरण के बाद 285 स्ट्रिप्स बचे थे, जो डीजीएचएस को दे दिए गए हैं. इस पहलू की भी जांच करने की आवश्यकता है, उसमें यह देखना होगा कि कैसे एक पर्चे पर दवा विक्रेताओं ने इतनी बड़ी मात्रा में फैबीफ्लू दे दिया. चूंकि उल्लंघन ड्रग कंट्रोलर के दायरे में आता है, इसलिए एकत्र की गई सामग्री को दिल्ली के ड्रग कंट्रोलर के दायरे में रखा जाए. ड्रग्स कंट्रोलर आवश्यक जांच करेगा और स्टेटस रिपोर्ट एक सप्ताह में दाखिल करेगा

कोरोना राहत को लेकर यूथ कांग्रेस प्रमुख, बीजेपी सांसद गौतम गंभीर और AAP विधायक से  पूछताछ

हाईकोर्ट ने निर्देश दिया कि ऐसा लगता है कि ड्रग कंट्रोलर वर्तमान में मामलों की जांच/जांच और अभियोजन के संबंध में अपनी वैधानिक शक्तियों से अच्छी तरह वाकिफ नहीं है. हम दिल्ली सरकार के कानून विभाग, को यह सुनिश्चित करने का निर्देश देते हैं कि वो ड्रग्स कंट्रोलर विभाग को जरूरी जानकारी मुहैया कराए. इस मुद्दे पर अगली सुनवाई 31 मई को होगी.

Advertisement

दिल्ली HC का बड़ा फैसला, 'निजी उपयोग के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर IGST असंवैधानिक'

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article