जेल में काम करते हुए घायल कैदियों को मुआवजे के लिए दिल्ली हाईकोर्ट के दिशानिर्देश

अदालत ने कहा कि सरकार की ओर से चोटिल व्यक्ति को अंतरिम मुआवजा प्रदान किया जाएगा. यह व्यवस्था तब तक कायम रहेगी जब तक कि भारतीय संसद दिशानिर्देश तैयार नहीं कर लेती या नियम नहीं बना लिये जाते या जेल अधिनियम-1994 में संधोधन नहीं किया जाता. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कोर्ट ने जेल में काम के दौरान कैदी को दिये जाने वाले मुआवजे को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं. (प्रतीकात्‍मक)
नई दिल्ली:

दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा कि एक कैदी को नीतियों की कमी के कारण कष्ट भुगतने नहीं दिया जा सकता और कैदियों के मूल अधिकारों के प्रति ‘सुस्त अधिकारियों को उनके ढीले रवैये से जगाने' के लिए अदालत को सख्त रुख अपनाने की जरूरत थी. जेल में काम के दौरान एक कैदी को दिये जाने वाले मुआवजे के आकलन और उसकी मात्रा को लेकर कई दिशानिर्देश जारी करते समय अदालत ने ये टिप्पणी की. अदालत ने कहा कि उस स्थिति में जब एक सजायाफ्ता का काम के कारण अंग-भंग होता है या जानलेवा चोट का शिकार होता है, तो जेल अधीक्षक 24 घंटों के अंदर घटना की सूचना जेल निरीक्षण न्यायाधीश को देने के लिए कर्तव्यबद्ध हैं. 

यह भी कहा गया कि पीड़ित को दिए जाने वाले मुआवजे के आकलन और उसकी मात्रा निर्धारित करने के लिए दिल्ली के महानिदेशक (जेल), एक सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक और संबंधित जिले के दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएसएलएसए) के सचिव वाली तीन सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा. 

अदालत ने यह भी कहा कि सरकार की ओर से चोटिल व्यक्ति को अंतरिम मुआवजा प्रदान किया जाएगा. यह व्यवस्था तब तक कायम रहेगी जब तक कि भारतीय संसद के विवेकानुसार जरूरी दिशानिर्देश तैयार नहीं कर लिया जाता या नियम नहीं बना लिये जाते या जेल अधिनियम-1994 में संधोधन नहीं किया जाता. 

उच्च न्यायालय ने साफ किया है कि ये दिशा-निर्देश काम के दौरान दोषी के अंग-भंग या किसी अन्य जानलेवा चोट के मामले में ही लागू होंगे. 

न्यायमूर्ति स्वर्ण कांत शर्मा ने कहा कि हालांकि इस फैसले की मंशा कैदियों के लिए नये अधिकार सृजित करने की नहीं है, लेकिन यह दोषी ठहराए गए कैदी के समानता के अधिकार, जीवन के अधिकार और उसकी मानवीय गरिमा को व्यक्त करता और दोहराता है. 

ये भी पढ़ें :

* LG ने CM केजरीवाल के प्रस्ताव को दी मंजूरी, 22 फरवरी को होगा दिल्ली मेयर का चुनाव
* शिवसेना खोने के बाद सांसदों-विधायकों को उद्धव ठाकरे ने बुलाया मातोश्री, शिंदे-फडणवीस यह बोले
* सेल्फी विवाद : सपना गिल ने कोर्ट से कहा, "पृथ्वी शॉ कौन है, यह भी नहीं पता था..."

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Trump Warns Iran: Trump का इशारा "मदद रास्ते में है!" हमला तय? | US Military action against Iran?