दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि 1 अक्टूबर से राजधानी में केवल उन्हीं लोगों को सस्ती बिजली दिए जाएगी, जो इसकी मांग करेंगे. बिजली सब्सिडी पर दिल्ली सरकार का ये अहम फैसला है. फिलहाल लगभग 47,11,176 परिवार बिजली सब्सिडी का लाभ उठा रहे हैं. वहीं अब सभी उपभोक्ताओं को एक अक्टूबर से सब्सिडी छोड़ने या मुफ्त बिजली प्राप्त करते रहने का विकल्प दिया जाएगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 200 यूनिट तक फ्री बिजली है, 200 से 400 यूनिट तक आधे बिल हैं. कुछ लोगों की यह मांग थी, बिल्कुल सही मांग थी कि हम बिजली का बिल दे सकते हैं, हमें सब्सिडी क्यों दी जा रही है. हमें विकल्प दिया जाए कि हम पे करना चाहें तो करे, ना करना चाहें तो ना करें.
केजरीवाल ने आगे कहा कि कुछ महीने पहले सरकार ने फैसला लिया कि हम उन्हें ही सब्सिडी देंगे, जो एप्लाई करेंगे. उस स्कीम को अब लागू करने जा रहे हैं. हमने कहा था कि 30 सितंबर तक पुरानी योजना चालू रहेगी. एक अक्टूबर से उन्हें ही सब्सिडी मिलेगी, जो अप्लाई करेगा. अप्लाई करने के तरीके आज हम जारी कर रहे हैं. बिजली बिल के साथ एक फॉर्म आएगा, उस फॉर्म को भरकर जहां बिल जमा कराने जाते हैं, वहां जमा करा सकते हैं. 7011311111 पर मिस कॉल भी कर सकते हैं. उसके बाद एक मैसेज में लिंक आएगा और उस पर क्लिक करें. आपके व्हॉट्सऐप पर एक फॉर्म खुल जाएगा. उसे भरकर सब्मिट कर सकते हैं.
दिल्ली सरकार के अनुसार लोगों का सुझाव था कि आर्थिक रूप से मजबूत परिवारों को सब्सिडी प्रदान करने के बजाय, इस पैसे का इस्तेमाल स्कूलों और अस्पतालों के लिए किया जाना चाहिए. केजरीवाल के अनुसार 16-17 लाख परिवार ऐसे हैं, जिनके आधे बिल आते हैं. 30 लाख परिवारों को मुफ्त बिजली मिल रही है.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बस के खाई में गिरने से नौ लोगों की मौत, 27 घायल