दिल्ली सरकार चलाएगी ड्रग्स के 64 हॉटस्पॉट पर मेगा जागरूकता अभियान, रवि इंद्राज ने कही ये बात

समाज कल्याण मंत्री रवि इंद्राज सिंह ने बताया कि दिल्ली में ड्रग्स के लिहाज से संवेदनशील जगहों पर नुक्कड़ नाटक से लेकर ड्रग्स के खतरों पर फिल्म दिखाई जाएगी ताकि नवजवानों में ड्रग्स के खतरों को लेकर जागरूकता आए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दिल्ली में बढ़ते ड्रग्स के खतरे से निपटने के लिए जहां एक ओर दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन कवच चलाया है, वहीं अब दिल्ली सरकार ड्रग्स के 64 हॉटस्पॉट पर एक मेगा जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है. समाज कल्याण मंत्री रवि इंद्राज सिंह ने बताया कि दिल्ली में ड्रग्स के लिहाज से संवेदनशील जगहों पर नुक्कड़ नाटक से लेकर ड्रग्स के खतरों पर फिल्म दिखाई जाएगी ताकि नवजवानों में ड्रग्स के खतरों को लेकर जागरूकता आए.

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों NDTV ने ड्रग्स के 64 हॉटस्पॉट पर ग्राउंड रिपोर्ट दिखाकर बताया था कि कैसे कई सारी जगहों पर सरेआम ड्रग्स बिक रहा है. नंद नगरी के डी ब्लॉक जैसे इलाकों में धड़ल्ले से ड्रग्स बिक रही थी. हालांकि, पुलिस ने इन इलाकों में छापेमारी भी की लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक पुलिस को ड्रग्स के खिलाफ और सख्ती से काम करने की जरूरत है. दिल्ली सरकार की तरफ से अब ड्रग्स के खिलाफ रेडियो FM पर कई तरह के कार्यक्रम भी कराने की योजना है.

दिल्ली में कितने लोग नशे की चपेट में हैं 

दिल्ली में ड्रग्स की समस्या काफी गंभीर है और इसके आंकड़े भी चौंकाने वाले हैं. भारत में लगभग 7% आबादी नशीली दवाओं की चपेट में है, जिसका अर्थ है कि हर 100 में से 7 लोग प्रतिबंधित नशीली दवाओं का सेवन कर रहे हैं. देश की 1.4 अरब आबादी में से लगभग 10 करोड़ लोग किसी न किसी ड्रग्स की चपेट में हैं. पुलिस ने करीब 784 जगहों पर छापे मारकर 2 हजार से ज्यादा लोगों को पकड़ा. दिल्ली में ड्रग्स तस्करों का जाल काफी फैला हुआ है और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 में Khesari Lal Yadav ने CM Yogi पर क्या कुछ कह दिया?