दिल्ली सरकार बनाम LG : उप-राज्यपाल ने सीएम को लिखा पत्र, CM केजरीवाल ने मुलाकात कर दिया जवाब

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि  LG से हमारी बात हुई है. उन्होंने कहा है कि मैं फाइल भेज रहा हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि वो जल्द इसको भेज देंगे. क्योंकि सर्विस सेक्रेटरी सबसे क्रिटिकल होते हैं इसलिए उनका बदलाव बहुत ज़रूरी है.  

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
मंत्री को लेकर हुए गतिरोध को लेकर एलजी से मिले सीएम केजरीवाल
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार और उप-राज्यपाल (LG) के बीच बीते कुछ दिनों से चल रहे आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. ताजा मामले को लेकर LG ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर उनके मंत्री सौरभ भारद्वाज की शिकायत की है. LG ने अपनी शिकायत में कहा है कि आपके मंत्री सौरभ भारद्वाज की तरफ से अधिकारियों को नियमों का उल्लंघन करके और संवैधानिक तरीकों से अलग जाकर अधिकारियों को डराया जा रहा है. LG ने अपनी शिकायत में आशीष मोरे की शिकायत का हवाला भी दिया है. LG ने आरोप लगाया है कि मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आशीष मोरे के साथ गलत व्यवहार किया और उन्हें धमकी भी दी. LG ने अपने पत्र में सौरभ भारद्वाज पर कई और संगीन आरोप भी लगाए हैं. 

LG ने दिया आश्वासन - सीएम केजरीवाल

बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार का आरोप है कि सर्विस सेक्रेटरी के तबादले की जो फाइल उपराज्यपाल को भेजी गई थी उपराज्यपाल उत्सव पर दस्तखत नहीं कर रहे हैं जिसकी वजह से दिल्ली का प्रशासनिक काम रुका हुआ है. अपनी सरकार के मंत्री पर LG द्वारा लगाए जा रहे इन आरोपों के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. उपराज्यपाल से मुलाकात के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि  LG से हमारी बात हुई है. उन्होंने कहा है कि मैं फाइल भेज रहा हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि वो जल्द इसको भेज देंगे. क्योंकि सर्विस सेक्रेटरी सबसे क्रिटिकल होते हैं इसलिए उनका बदलाव बहुत ज़रूरी है.  

सर्विस सेक्रेटरी को बदलना जरूरी है

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि जो भी फेरबदल करना चाहते है वो सर्विस सेक्रटरी करते हैं इसलिए उनको बदलना ज़रूरी है. एक बात जो सब जगह फैली हुई है कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटने के लिए या ख़त्म करने के लिए एक अध्यादेश लेकर आ रही है. मैं उम्मीद करता हूँ कि ये सारी कोरी अफ़वाह हो, इनमें कोई सच्चाई नहीं हो. मैं ये उम्मीद करता हूँ. अगर ऐसा होता है तो यह देश की जनता के साथ बड़ा धोखा होगा. यह सुप्रीम कोर्ट का एक बड़ा फ़ैसला है और इसका सम्मान करना चाहिए.

Advertisement


LG के पत्र के जवाब में सीएम केजरीवाल ने भी लिखा पत्र 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि मुझे आपका पत्र मिला. पत्र की भाषा और उसमें उठाए गए मुद्दों को पढ़कर स्तब्ध हूं. पत्र की भाषा तू-तू मैं-मैं की है और पत्र का सार है - " उस दिन तूने मुझे ये क्यों कहा, मैंने तो तुझे ये क्यों कहा". सीएम केजरीवाल ने अपने पत्र में आगे कहा कि मैं यह मान ही नहीं सकता कि सौरभ भारद्वाज जैसे शांत सौम्य व्यक्ति ने ऐसा कुछ कहा होगा. सीएम ने लिखा है कि अगर सौरभ भारद्वाज ने ऐसा कुछ कहा भी है तो वह आपका छोटा भाई है, बुलाकर डांट लीजिए. 

Advertisement

आशीष मोरे ने लगाया आरोप

गौरतलब है कि वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट आशीष मोरे ने दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज के खिलाफ मुख्य सचिव और उपराज्यपाल से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए एक शिकायत भेजी है. इस पर आम आदमी पार्टी ने अदालत के फैसले को पलटने के लिए उपराज्यपाल की ओर से साजिश रची जाने का आरोप लगाया है. आशीष मोरे को 11 मई को दिल्ली के सेवा सचिव के पद से हटा दिया गया था. उन्हें सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले, जिसमें कहा गया था कि नौकरशाहों के स्थानांतरण और पोस्टिंग पर उपराज्यपाल का नहीं बल्कि दिल्ली सरकार का नियंत्रण होगा, के कुछ घंटों बाद पद से हटाया गया था.

Advertisement

आशीष मोरे ने आरोप लगाया है कि 16 मई को मंत्री ने उन्हें अपने चेंबर में बुलाकर बदसलूकी की और धमकी दी. मोरे ने इस मामले में सरकार से कार्रवाई की मांग की है और अपने लिए सुरक्षा की मांग की है.

Advertisement

मंत्री ने खारिज किए आरोप

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मोरे के आरोप को खारिज करते हुए कहा, "अगर वह आरोप लगाते कि मैंने उन पर शारीरिक हमला किया, तो हम क्या कर सकते हैं." उन्होंने अपना आरोप दोहराया कि मोरे ने सरकार की ओर से उन्हें भेजा गया पत्र स्वीकार नहीं किया, भले ही वे अपने आवास पर थे.

LG पर लगाया आरोप

मंत्री ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने (सुप्रीम कोर्ट के) बड़े फैसले के दिन ही घोषणा कर दी थी कि अधिकारियों में बड़ा फेरबदल किया जाएगा और जो लोग सार्वजनिक कार्य में बाधा डालते हुए पाए जाएंगे उन्हें हटा दिया जाएगा, ताकि बेहतर अधिकारियों को लाया जा सके. भारद्वाज ने कहा, "हमने 11 मई को ही सेवा सचिव को बदलने का फैसला किया, और वे गायब हो गए. वे कुछ दिनों के बाद लौटे और टालमटोल करने लगे. आखिरकार हमने उप राज्यपाल (LG) वीके सक्सेना को इससे संबंधित प्रस्ताव भेजा, लेकिन उन्होंने उसे अभी तक मंजूरी नहीं दी."

केजरीवाल सरकार के आदेश से असहमत नहीं अधिकारी, नए Service Secretary नियुक्ति का प्रस्ताव LG को भेजा

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: AQI 500 के पार पहुंचा दिल्ली का प्रदूषण, Mask में Anchoring को मजबूर हुए Anchor
Topics mentioned in this article