दिल्ली के सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने लाखों छात्रों के जीवन को बेहतर बनाया: सिसोदिया

दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने कहा, 'न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश को हमारे स्कूल के शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के काम पर गर्व है.'

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली के सरकारी स्कूलों का विकास उनके प्रधानाचार्यों के प्रयासों से संभव हुआ है. 
नई दिल्ली:

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि सरकारी स्कूलों के शिक्षक अपने अथक प्रयासों और प्रतिबद्धता से लाखों बच्चों के जीवन स्तर में सुधार कर रहे हैं. शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने यह बात कही. उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को 'दिल्ली शिक्षा क्रांति' का 'ध्वजवाहक' करार दिया है.

दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने कहा, 'न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश को हमारे स्कूल के शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के काम पर गर्व है. वे ही हैं जो शिक्षा नीतियों को जमीनी स्तर पर लागू करना सुनिश्चित करते हैं और प्रत्येक बच्चा उनके द्वारा सकारात्मक रूप से प्रभावित होता है.' उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों का विकास उनके प्रधानाचार्यों के प्रयासों से संभव हुआ है. 

सिसोदिया ने कहा, 'स्कूल के प्रधानाचार्यों ने पिछले सात वर्षों के दौरान नवीन विचारों को बढ़ावा देकर, शिक्षकों और बच्चों को बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करके, शिक्षक-छात्र समुदाय के बीच बेहतर संबंध स्थापित करके और सीखने के लिए अनुकूल माहौल बनाकर दिल्ली सरकार के स्कूलों को आगे बढ़ाने और आधुनिक बनाने में अहम योगदान दिया है.'

यह भी पढ़ें -
--
 जम्मू-कश्मीर के लोग मेरी पार्टी का नाम और झंडा तय करेंगे : गुलाम नबी आजाद
-- PM मोदी ने नफरत फैलाकर भारत को कमजोर किया, अब हमें जनता के बीच जाना है : राहुल गांधी

Featured Video Of The Day
Amit Shah vs Rahul Gandhi: ईमानदारी पर राहुल गांधी के दो चेहरे?
Topics mentioned in this article