G20 के मेहमानों के लिए भारत मंडपम में होगा कल्चरल इवेंट, गूंजेगा 'मिले सुर मेरा तुम्हारा'

G20 Summit 2023: G20 समिट के लिए संगीतमय शाम में भारत वाद्य दर्शन अनूठी संगीत की प्रस्तुति की जाएगी, जो भारतीय संगीत के माध्यम से भारत की एक सामंजस्यपूर्ण यात्रा है. इस प्रोग्राम में सिर्फ शास्त्रीय और लोकधुन को जगह दी गयी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारत मंडपम को G20 समिट के लिए दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली G20 समिट (G20 Summit 2023) के लिए तैयार है. 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदान के आईटीपीओ सेंटर (Bharat Mandapam) में इस समिट का आयोजन होगा. भारत मंडपम में 9 सितंबर की शाम को देश के अलग-अलग हिस्सों से आए कलाकार परफॉर्म करेंगे. म्यूजिकल इवेंट की समाप्ति 'मिले सुर मेरा तुम्हारा' गीत से होगी.

G20 समिट के लिए संगीतमय शाम में भारत वाद्य दर्शन अनूठी संगीत की प्रस्तुति की जाएगी, जो भारतीय संगीत के माध्यम से भारत की एक सामंजस्यपूर्ण यात्रा है. इस प्रोग्राम में सिर्फ शास्त्रीय और लोकधुन को जगह दी गयी है. इस म्यूजिकल इवेंट में किसी भी बॉलीवुड गाने का इस्तेमाल नहीं किया गया है. इस दौरान कविगुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर के प्रसिद्ध गीत 'एकला चलो रे' की भी प्रस्तुति होगी. 

पूरे कार्यक्रम की परिकल्पना संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष डॉ. संध्या पुरेचा ने की है. राजस्थानी लोक कलाकार वहां का संगीत पेश करेंगे. गुजरात और दक्षिण भारत के संगीत और लोकधुनों को भी कार्यक्रम में जगह दी गयी है.

9 सितंबर को शाम 6 बजे से रात 9 बजे के बीच सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष के लिए एक संगीतमय प्रस्तुति का आयोजन किया गया है. इसमें उत्तर से दक्षिण, पूरब से पश्चिम के कलाकारों को सम्मिलित किया गया है. संगीत प्रस्तुति में शामिल कुछ प्रमुख शैलियां हिंदुस्तानी संगीत, कर्नाटक संगीत, लोक और समकालीन संगीत हैं.

ये भी पढ़ें:-

आसमान में लहराया G20 का परचम, धरती से 10 हजार फीट ऊपर विंग कमांडर गजानंद यादव ने इस तरह मनाया जश्न

किस-किस दिन, किस-किस वक्त, क्या-क्या करेंगे जी20 शिखर सम्मेलन में आए नेता - पढ़ें पूरा एजेंडा

G20 Summit 2023: दिल्ली आने वाले वर्ल्ड लीडर्स के लिए बने सेफ हाउस, जानें कैसी है सुरक्षा व्यवस्था

Featured Video Of The Day
Sambhal: Waqf की जमीन पर पुलिस चौकी वाले दस्तावेज फर्जी, FIR दर्ज