दिल्ली के वेलकम इलाके में गिरी चार मंजिला इमारत, दो की मौत, कई के फंसे होने की खबर, राहत-बचाव कार्य जारी

घटनास्थल पर दमकल विभाग के अनुसार अब तक 8 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दिल्ली के वेलकम इलाके के जनता कॉलोनी में आज सुबह एक बिल्डिंग गिर गई, जिसमें मरने वालों की संख्या 5 हो गई है. 8 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. मौके पर दिल्ली पुलिस, एनडीआरफ, सिविल डिफेंस, फायर विभाग समेत प्रशासन राहत बचाव कार्य में लगा हुआ है. साथ ही स्थानीय लोग भी प्रशासन की मदद बिल्डिंग के मलबे को हटाने में कर रहे हैं.

प्रशासन के मुताबिक, संकरी गलियों की वजह से अभी तक बिल्डिंग का मलबा निकाले जाने का काम किया जा रहा है. घटना के बाद मंत्री कपिल मिश्रा ने जांच के आदेश दिए हैं और स्थानीय विधायक गोपाल राय भी पहुंचे.

दमकल विभाग के अनुसार घटनास्थल पर अब तक 8 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि 2 से तीन लोगों के फंसे होने की बात कही जा रही है. राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है.

दिल्ली अग्निशमन सेवा प्रमुख अतुल गर्ग ने एक बयान में बताया कि सीलमपुर में ईदगाह रोड के पास जनता कॉलोनी की गली नंबर 5 में एक इमारत ढह गई.इससे पहले अप्रैल में, दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक चार मंजिला इमारत के ढहने से कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई थी और 13 अन्य को बचा लिया गया था. एक अधिकारी ने इसे "पैनकेक पतन" बताया कि जिसमें, उनके अनुसार, बचने की संभावना काफी कम है.

Featured Video Of The Day
Air India Plane Crash Report पर Fomer Civil Aviation Minister ने कहा- 'इंजन का पॉवर कम होने से...'
Topics mentioned in this article