नई दिल्ली:
राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेश लिलौठीया की पत्नी मधु राजेश लिलौठीया की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया. बाद में पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर उसे गिरफ्तार किया. हादसा सोमवार सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है. पुलिस को कश्मीरी गेट इलाके में एक बलेनो कार एक्सीडेंट हालात में मिली जिसमें घायल एक महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. महिला की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.
पुलिस ने आरोपी कार चालक जैनुल को सीसीटीवी की मदद से दिल्ली के सीलमपुर इलाके से गिरफ्तार किया. घटना स्थल से आरोपी के ठिकाने तक का सीसीटीवी रूटमैप बनाकर पुलिस आरोपी तक पहुंची. कश्मीरी गेट थाने के इंस्पेक्टर संतोष गुप्ता की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें-
Featured Video Of The Day
Indian Of The Year 2025: बॉलीवुड एक्टर Ahaan Panday को मिला 'डेब्यूटेंट अभिनेता ऑफ द ईयर' Award














