- दिल्ली के बीडी मार्ग स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में शनिवार को आग लग गई.
- आग लगने की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई और मौके पर फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां भेजी गईं.
- आग किस कारण से लगी है ये अभी साफ नहीं हो सका है. इस हादसे में इमारत को काफी नुकसान हुआ है.
दिल्ली के BD मार्ग में सांसदों के फ्लैट्स में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां भेजी गई. आग को काबू करने का काम जारी है. प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में लगा अग्निशमन सिस्टम काम नहीं कर रहा था. टैंक और पाइपलाइनों में पानी नहीं था. जिसके चलते तुरंत आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इस बीच सांसद, साकेत गोखले ने एक पोस्ट कर लिखा दिल्ली के बीडी मार्ग स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई. सभी निवासी राज्यसभा सांसद हैं.
उन्होंने आगे लिखा, यह इमारत संसद भवन से 200 मीटर की दूरी पर है. 30 मिनट से कोई दमकल विभाग नहीं आया. आग अभी भी जल रही है और बढ़ती जा रही है. बार-बार कॉल करने के बावजूद दमकल गाड़ियां गायब हैं.
हादसे की जानकारी देते हुए ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट के निवासी विनोद ने कहा " मेरा कुत्ता अंदर फंस गया था. मेरी बेटी की शादी कुछ ही महीनों में होने वाली है, और जो भी गहने, सोना और कपड़े हमने खरीदे थे, वे भी अंदर हैं"
विनोद ने आगे कहा मेरी पत्नी और मेरा एक बच्चा भी जल गया. वे अस्पताल में हैं... हमें कोई सुराग नहीं है कि आग कैसे लगी... मेरा घर तीसरी मंजिल पर है."
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है...