- दिल्ली के बीडी मार्ग स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में शनिवार को आग लग गई.
- आग लगने की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई और मौके पर फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां भेजी गईं.
- आग किस कारण से लगी है ये अभी साफ नहीं हो सका है. इस हादसे में इमारत को काफी नुकसान हुआ है.
दिल्ली के BD मार्ग में सांसदों के फ्लैट्स में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां भेजी गई. आग को काबू करने का काम जारी है. प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में लगा अग्निशमन सिस्टम काम नहीं कर रहा था. टैंक और पाइपलाइनों में पानी नहीं था. जिसके चलते तुरंत आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इस बीच सांसद, साकेत गोखले ने एक पोस्ट कर लिखा दिल्ली के बीडी मार्ग स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई. सभी निवासी राज्यसभा सांसद हैं.
उन्होंने आगे लिखा, यह इमारत संसद भवन से 200 मीटर की दूरी पर है. 30 मिनट से कोई दमकल विभाग नहीं आया. आग अभी भी जल रही है और बढ़ती जा रही है. बार-बार कॉल करने के बावजूद दमकल गाड़ियां गायब हैं.
हादसे की जानकारी देते हुए ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट के निवासी विनोद ने कहा " मेरा कुत्ता अंदर फंस गया था. मेरी बेटी की शादी कुछ ही महीनों में होने वाली है, और जो भी गहने, सोना और कपड़े हमने खरीदे थे, वे भी अंदर हैं"
विनोद ने आगे कहा मेरी पत्नी और मेरा एक बच्चा भी जल गया. वे अस्पताल में हैं... हमें कोई सुराग नहीं है कि आग कैसे लगी... मेरा घर तीसरी मंजिल पर है."
क्या बोले दिल्ली पुलिस और फायर सर्विस अधिकारी?
डीसीपी नई दिल्ली देवेश महला ने बताया, “स्टिल पार्किंग में रखे सोफे पर कुछ सामान रखा था जो यूज़ेबल नहीं था, उसी में आग लगी थी. पुलिस और दमकल की मदद से आग को बुझा दिया गया. कुछ सामान जल गए हैं, खासकर पहले तल पर सर्वेंट क्वार्टर में रखे सामान. एक बच्चे के झुलसने की बात पर जांच चल रही है, लेकिन अभी तक ऐसा लग रहा है जैसे लकड़ी से जलने जैसी स्थिति हो. ऊपर तक आग लगने की कोई शिकायत नहीं है, हालांकि फर्स्ट फ्लोर और उसके ऊपर कुछ हिस्सों में आग लगी है. आग के कारणों की जानकारी दमकल विभाग देगा और फायर सेफ्टी अलार्म की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.”
दिल्ली फायर सर्विस के सहायक मंडल अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना दोपहर 1:22 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने कहा कि आग के कारणों की जांच दिल्ली पुलिस करेगी.
प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना करीब 12:50 बजे की है. उनका आरोप है कि अपार्टमेंट की पार्किंग में CPWD द्वारा बेड और सोफा जैसे सामान रखे गए थे, जिससे आग ने भयंकर रूप ले लिया. उन्होंने बताया कि इसको लेकर कई बार अधिकारियों और विभाग को शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी दावा किया कि अपार्टमेंट में लगे फायर सेफ्टी अलार्म काफी समय से काम नहीं कर रहे थे, और समय पर आग बुझा ली गई, वरना एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
बिल्डिंग का स्ट्रक्चर
ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट की पहली तीन मंजिलों पर सर्वेंट क्वार्टर हैं, जबकि ऊपर के पांच फ्लोर पर सांसदों के आवास हैं. आग नीचे से शुरू हुई और ऊपर तक फैल गई, जिससे कई घरों को नुकसान पहुंचा.














