प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल IGI एयरपोर्ट से फर्जी एयरफ़ोर्स अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. एयरपोर्ट पर यह खुद को विंग कमांडर बता रहा था. आरोपी का नाम फिरोज गांधी है. 43 वर्षीय फिरोज दिल्ली की गीता कॉलोनी में रह रहा था. पुलिस ने इसके पास से फर्जी ID कार्ड ओर यूनिफॉर्म बरामद की है. आरोपी फिरोज गांधी से IB और अन्य एजेंसियां भी पूछताछ में जुटी हैं. जांच एजेंसियां ये पता लगा रही हैं कि यह खुद को विंग कमांडर बताकर कहां-कहां फर्जीवाड़ा कर चुका है.
* "'उनका एकमात्र अपराध... उन्होंने नरेंद्र मोदी को जन्म दिया' : AAP के वीडियो पर बरसीं स्मृति ईरानी
* पूर्वांचलियों को केजरीवाल सरकार का तोहफा : सरकारी खर्चे पर दिल्ली में 1100 जगहों पर होगी छठ पूजा
हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान, 8 दिसंबर को आएंगे परिणाम
Featured Video Of The Day
धरती का सबसे ताकतवर तूफान! Tabahi Machane Nikla Super Typhoon Ragasa! Hong Kong-China Red Alert!