दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) के लिए बुधवार को मतदान की प्रक्रिया जारी है. सभी 70 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतदान के तुरंत बाद एग्जिट पोल की शुरूआत हो जाएगी. कई एजेंसियों के तरफ से एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे. इस बार के दिल्ली चुनाव में बड़े स्तर पर तकनीक का उपयोग किया गया. सभी राजनीतिक दलों ने जहां हाईटेक चुनाव प्रचार किया वहीं अब एजेंसियों की तरफ से बड़े स्तर पर एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे. चुनाव से पहले कुछ एजेंसियों ने ओपिनियन पोल भी जारी किया था. एनडीटीवी पर आप सभी एग्जिट पोल को एक ही जगह देख सकते हैं. एनडीटीवी की तरफ से पोल ऑफ पोल्स भी जारी किए जाएंगे.
दिल्ली में इस चुनाव में शाम 5 तक वोटिंग की अच्छी रफ्तार देखने को मिली है.
समय | वोटिंग प्रतिशत |
सुबह 9 बजे तक | 8.10 % |
दोपहर 11 बजे तक | 19.95 % |
दोपहर 1 बजे तक | 33.3 % |
दोपहर 3 बजे तक | 46.55 |
शाम 5 बजे तक | 57.70 |
Delhi Assembly Elections 2025 Exit Poll
AAP नेता दुर्गेश पाठक ने किया जीत का दावा
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आप के नेता दुर्गेश पाठक ने राजेंद्र नगर सीट से अपनी जीत की पूरी उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि इस बार उन्हें जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है और राजेंद्र नगर सीट से उन्हें अच्छे मार्जिन से जीत मिलने की उम्मीद है. दुर्गेश पाठक ने कहा कि इस बार दिल्ली में मतदान का प्रतिशत अच्छा रहेगा. उन्होंने अनुमान जताया कि लगभग 70 प्रतिशत मतदान होगा, जिसमें गरीब वर्ग का भी अहम योगदान होगा. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि आप लगभग 55 सीटें जीतने में सफल होगी.
शाम 6 बजे तक चलेगा मतदान
मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे समाप्त होगा. दिल्ली में शहरी और ग्रामीण दोनों ही तरह के चुनाव क्षेत्र हैं. इस चुनाव में शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में कम देखने को मिला है. मुस्लिम बहुल सीटों पर वोटिंग ट्रेंड अधिक रहा है. कुछ जगहों पर छिटपुट विवाद भी देखने को मिले.
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव : अपराह्न तीन बजे तक 57 प्रतिशत मतदान
उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए जारी मतदान के तहत अपराह्न तीन बजे तक 57 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. निर्वाचन आयोग के अनुसार अपराह्न तीन बजे तक 57.13 प्रतिशत मतदान हुआ. अधिकारियों ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा.
मुस्लिम बहुल मुस्तफाबाद सीट पर बंपर वोटिंग
दिल्ली में जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है मतदाता पोलिंग स्टेशन पर पहुंच रहे हैं. 70 विधानसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 46.55% प्रतिशत मतदान हुआ. उत्तर पूर्व जिले की सीटों पर वोटर सबसे ज्यादा जोश में नजर आ रहे हैं. यहां की मुस्लिम बहुल मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर अब तक सबसे ज्यादा 56.12% वोटिंग हो चुकी है. सीलमपुर 54.29 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस पर मतदाताओं को परेशान करने का लगाया आरोप
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के बीच आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस पर चिराग दिल्ली के मतदान केंद्र पर लोगों को वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा है कि पुलिस ने वहां बैरिकेडिंग कर दी है, जिससे गरीब और सामान्य मतदाताओं को परेशानी हो रही है.
सौरभ भारद्वाज ने वीडियो बनाते हुए पुलिस अधिकारियों से कहा, "आप सुबह से ही चुनाव को प्रभावित करने के लिए यहां खड़े हैं. यहां बैरिकेड क्यों लगाए गए हैं? दिल्ली पुलिस के किस वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें बैरिकेड लगाने के लिए कहा है? यह सब गरीब लोगों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है. मालवीय नगर के एसीपी और एसएचओ खुलेआम यह सब कर रहे हैं."
दिल्ली विधानसभा चुनाव : भाजपा व आप ने अलग-अलग आरोप लगाए
दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत बुधवार को जारी मतदान के बीच सीलमपुर और कस्तूरबा नगर सहित राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में फर्जी मतदान के आरोप सामने आए. सीलमपुर में उस वक्त नाटकीय स्थिति देखने को मिली जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने बुर्का पहने कुछ लोगों पर फर्जी तरीके से मतदान का प्रयास करने का आरोप लगाया. हालांकि पुलिस ने इलाके में किसी तरह के फर्जी मतदान से इनकार किया है.
एग्जिट पोल को लेकर चुनाव आयोग का क्या है निर्देश
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने 5 फरवरी सुबह सात बजे से शाम 6:30 बजे तक एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने एक आदेश भी जारी किया है. चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा, "जनसाधारण विशेष रूप से न्यूज ब्यूरो, मीडिया हाउसेज, रेडियो और टेलीविजन चैनलों इत्यादि का ध्यान भारत निर्वाचन आयोग की अधिसूचना संख्या 576/एक्जिट /2025/ एसडीआर/खण्ड-1 दिनांक 22 जनवरी, 2025 की ओर आकर्षित किया जाता है कि प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या किसी भी अन्य तरीके, जो कोई हो, में एग्जिट पोल, ओपिनियन पोल या किसी अन्य चुनाव सर्वेक्षण के परिणामों पर प्रतिबंध रहेगा."
Exit Poll Results 2025: एग्जिट पोल में इन सीटों पर टिकी है सबकी नजर
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. कुछ ऐसी सीटें हैं जिनपर पूरे देश की नजर है. नई दिल्ली सीट जहां अरविंद केजरीवाल के सामने प्रवेश वर्मा और संदीप दीक्षित मैदान में हैं.कालकाजी सीट जहां आतिशी के सामने रमेश बिधूड़ी और अलका लांबा की चुनौती है.