दिल्ली आबकारी नीति : मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 जून तक बढ़ी

सीबीआई (CBI) ने आबकारी नीति घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को गिरफ्तार किया है और सिसोदिया अभी न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में हैं. इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने मनीष सिसोदिया और तीन अन्य के खिलाफ सीबीआई के पूरक आरोप पत्र पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत एक जून तक बढ़ गई है.
नई दिल्ली:

दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की न्यायिक हिरासत 1 जून तक बढ़ा दी गई है. साथ ही जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अध्ययन के उद्देश्य से कुर्सी और टेबल प्रदान करने के उनके अनुरोध पर विचार करें.सीबीआई (CBI) ने आबकारी नीति घोटाला मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया है और सिसोदिया अभी न्यायिक हिरासत में हैं.

इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने मनीष सिसोदिया और तीन अन्य के खिलाफ सीबीआई के पूरक आरोप पत्र पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था. सिसोदिया के अलावा आरोप पत्र में अर्जुन पांडे, बुची बाबू गोरंटला और अमनदीप ढाल के भी नाम हैं. विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल ने इसे 27 मई को आदेश सुनाने के लिए सूचीबद्ध किया है.

सीबीआई ने अपने पूरक आरोपपत्र में आरोप लगाया है कि सिसोदिया ने शराब नीति के संबंध में 
सुझाव मांगने की प्रक्रिया में हेरफेर करने के लिए दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग (डीएमसी) के अध्यक्ष जाकिर खान के माध्यम से अपने हिसाब से कुछ ईमेल मंगवाए थे.

जांच एजेंसी ने दावा किया है कि सिसोदिया पूर्व आबकारी आयुक्त रवि धवन द्वारा 13 अक्टूबर 2020 को सौंपी गई विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट की सिफारिशों से खुश नहीं थे और उन्होंने नए आबकारी आयुक्त राहुल सिंह को आम जनता और हितधारकों से टिप्पणियां आमंत्रित करने के लिए आबकारी विभाग के पोर्टल पर रिपोर्ट डालने का निर्देश दिया. 

यह भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav 2025: अयोध्या में भव्य दीपोत्सव, बनेंगे 3 World Record | CM Yogi | Diwali 2025
Topics mentioned in this article