दिल्ली में अब सिर्फ 3 दिन होगा ड्राई डे, नई शराब नीति के तहत आप सरकार का फैसला

दिल्ली में नवंबर से नई आबकारी नीति (Delhi New Excise Policy) लागू की गई है. इससे राजधानी में शराब बेचने और इसके सेवन के नियम कायदे बदल जाएंगे.नई आबकारी नीति के तहत यहां वॉक-इन सुविधा वाली शराब की प्राइवेट दुकानें खुल गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Delhi Excise Policy 2022 : दिल्ली में शराब की दुकानों की संख्या बढ़ाई गई
नई दिल्ली:

दिल्ली में अब हर साल सिर्फ तीन दिन ही शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी, यानी सिर्फ तीन दिन ही ड्राई डे रहेगा. पहले दिल्ली में 21 दिन ड्राई डे हुआ करता था. दिल्ली सरकार के एक्साइज कमिश्नर की तरफ से ये आदेश जारी किया गया है.  अब सिर्फ 26 जनवरी 15 अगस्त और 2 अक्टूबर को शराब की दुकानें बंद रहेंगी. बाकी 18 दिनों को इस सूची से हटा दिया गया है. हालांकि इसके अलावा दिल्ली सरकार अन्य किसी दिन को भी ड्राई डे घोषित कर सकती है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती होती है.

दिल्ली में आज से खुलीं शराब की आलीशान दुकानें, मिलेगी वॉक-इन सुविधा, जानें क्या-क्या बदला

दिल्ली में नवंबर से नई आबकारी नीति (Delhi New Excise Policy) लागू की गई है. इससे राजधानी में शराब बेचने और इसके सेवन के नियम कायदे बदल जाएंगे.नई आबकारी नीति के तहत यहां वॉक-इन सुविधा वाली शराब की प्राइवेट दुकानें खुल गई हैं. अब रेस्तरां में भी बोतलों में शराब परोसी जा सकेगी. दिल्ली की नई आबकारी नीति के तहत महानगर के 32 जोन में शराब की दुकानें खोली जाएंगी. एक जोन में 27 शराब की दुकानें होंगी. दिल्ली सरकार ने रिटेल शराब कारोबार से खुद को अलग कर लिया है. दिल्ली सरकार के लाइसेंस पर चलने वाली शराब बिक्री की करीब 600 दुकानों में खुदरा बिक्री का 17 नवंबर को अंतिम दिन था.

नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली मौजूदा शराब की दुकानों की जगह कम से कम 500 वर्ग फुट क्षेत्र में फैले वॉक-इन सेवा वाले आलीशान वाइन शॉप खोली जाएंगी, यानी कोई भी दुकान के अंदर जाकर अपनी मनपंसद की शराब चुनकर खरीद सकेगा. ये दुकानें बड़ी और एयरकंडीशनिंग होंगी. रेस्तरां में बोतलों में शराब की बिक्री की भी मंजूरी दी गई है. नई आबकारी नीति के बाद दिल्ली में करीब 850 प्राइवेट वाइन शॉप संचालित की जाएंगी, जहां से लोग अपनी पसंद की शराब खरीद सकेंगे.

Advertisement

दिल्ली में आबकारी नीति का विरोध भी हो रहा है. बीजेपी ने कुछ दिनों पहले इसको लेकर चक्काजाम भी किया था और इस नीति को लेकर अरविंद केजरीवाल की सरकार को घेरा भी था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी
Topics mentioned in this article