दिल्ली के जैतपुर में डॉक्टर की हत्या, चोट का बहाना लेकर आए दो लड़कों ने मारी गोली

अस्पताल स्टाफ का कहना है कि लड़कों की पहले ड्रेसिंग की गई. इसके बाद उन्होंने कहा कि उनको डॉक्टर को दिखाना है. जैसे ही दोनों डॉक्टर के केबिन में पहुंचे उन्होंने गोली (Delhi Murder) चला दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली के जैतपुर में डॉक्टर की हत्या. (प्रतीकात्मक फोटो)

दिल्ली के जैतपुर इलाके में दिल दहलादेने वाली घटना सामने आई है. अस्पताल के भीतर घुसकर डॉक्टर की हत्या (Hospital Doctor Murder) कर (Delhi Doctor Murder) दी गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. दबंगों की हिम्मत तो देखिए कि अस्पताल के भीतर घुसकर डॉक्टर को गोली मार दी. ये घटना जैतपुर के नीमा अस्पताल की है. जावेद नाम के डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 

अस्पताल में घुसकर डॉक्टर की हत्या

अस्पताल स्टाफ का कहना है कि 2 लड़कों ने अस्पताल में आकर कहा कि उनको चोट लगी है. पहले उनकी.ड्रेसिंग की गई. इसके बाद उन्होंने कहा कि उनको डॉक्टर को दिखाना है. जैसे ही दोनों डॉक्टर के केबिन में पहुंचे उन्होंने गोली चला दी. दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

अस्पताल में कैसे  निशाना बन रहे डॉक्टर्स?

FORDA इंडिया ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के एनआईएमए अस्पताल में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई
पहली नजर में यह जानबूझकर प्लानिंग के तहत की गई हत्या का मामला लगता है. डॉ. जावेद अख्तर BUMS प्रैक्टिशनर थे, उसकी आत्मा को शांति मिलें. अस्पताल में ऐसी घटना क्या दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की अनदेखी नहीं है. अस्पतालों में डॉक्टर आसानी से निशाना कैसे बन रहे हैं.

ड्रेसिंग कराने के बहाने आए और गोली मार दी

चोट का बहाना बनाकर अस्पताल में घुसे दो लड़कों ने डॉक्टर को उसके ही केबिन में घुसकर मौत के घाट उतार दिया. दोनों आरोपियों ने डॉक्टर को गोली क्यों मारी, उनकी क्या दुश्मनी थी, ये अब तक सामने नहीं आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: बजट 2025 से जनता को क्या हैं उम्मीदें? | Nirmala Sitharaman | NDTV India