दिल्ली में कोरोना केस घटे मगर पॉजिटिविटी रेट अभी भी 30 फीसदी से ज्यादा

24 घण्टे में 30 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा25,335 हो गया है. होम आइसोलेशन में 69,554 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 5.52 फीसदी है. रिकवरी दर 92.98 फीसदी हो गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
दिल्ली में कोरोना केस घटे मगर पॉजिटिविटी रेट अभी भी 30 फीसदी से ज्यादा
Delhi Corona News : दिल्ली में कोरोना केस में उतार-चढ़ाव का दौर
नई दिल्ली:

Delhi Corona  Cases Today : दिल्ली में शनिवार को कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में 20,718 केस आए हैं. लगातार दूसरे दिन संक्रमण दर 30.64 फीसदी है.संक्रमण दर 1 मई के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है. संक्रमण दर 1 मई को 31.61 फीसदी थी.  सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 93,407 हो गई है. 24 घण्टे में 30 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा25,335 हो गया है. होम आइसोलेशन में 69,554 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 5.52 फीसदी है. रिकवरी दर 92.98 फीसदी हो गई है.देश में कोरोना के मामले दो लाख 68 हजार के भी पार कर गए हैं.  

दिल्ली स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, 24 घंटे में 20,718 केस सामने आए हैं, जिससे कुल आंकड़ा 16,91,684 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 19,554 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं और कुल आंकड़ा 15,72,942 हो गया है. पिछले 24 घंटे में हुए 67,624 टेस्ट हुए हैं. कुल कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,39,94,442 हो गया है. इसमें RTPCR टेस्ट 54,141 और एंटीजन 13,483 शामिल हैं. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 30,472 हो गई है. कोरोना डेथ रेट 1.5 फीसदी हो गई है.

दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में कुल 2620 मरीज भर्ती हैं. इनमें से 102 कोविड सस्पेक्ट हैं और 2518 कन्फर्म कोरोना मरीज हैं. इन कुल 2518 मरीजों में 2170 दिल्ली से हैं और 348 दिल्ली से बाहर के हैं. इनमें से 887 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर एडमिट किया गया है, जिनमें से 113 मरीज गम्भीर स्थिति में वेंटिलेटर पर एडमिट हैं, जबकि 724 कोरोना मरीज ICU में हैं. डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल्स में बेड में 15,494 में से 2620 पर मरीज हैं और 83.09% बेड खाली हैं. कोविड केयर सेंटर्स में 4626 बेड्स में से 584 पर मरीज हैं और 87.35% बेड खाली हैं, जबकि कोविड हेल्थ सेंटर्स में 158 बेड में से 32 पर मरीज हैं और 79.75% बेड खाली हैं.

Advertisement

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के दो लाख 68 हजार सामने आए हैं. जबकि पॉजिटिविटी रेट 16 फीसदी के आसपास तक पहुंच गई है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में यूपी में कोरोना के केस 14 गुना तक बढ़े हैं. उत्तराखंड औऱ पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं. 

Advertisement

दिल्‍ली में सिर्फ दो हफ्तों में 37 गुना बढ़े कंटेनमेंट जोन, अब नीति पर डॉक्‍टर उठा रहे सवाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: संभल में Firozshah Fort का हाल, प्रशासन कराएगा अतिक्रमण मुक्त.. | NDTV India