बिहार के वैशाली जिले के किसान अरुण ने बिना मिट्टी के हाइड्रोपोनिक्स खेती की अनूठी तकनीक अपनाई है. अरुण ने प्लास्टिक पाइप, नारियल के छिलके और जैविक खाद का उपयोग कर छत पर विभिन्न सब्जियां उगाई हैं. इस खेती में पौधों की जड़ों को पोषक तत्वों से युक्त पानी में रखा जाता है, जिससे उत्पादन तेजी से होता है.