दिल्‍ली में वैक्‍सीनेशन का आंकड़ा दो करोड़ के पार , 47 फीसद आबादी को लगी दोनों डोज 

आम लोगों ने भी वैक्‍सीनेशन अभियान को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. 18 से 44 साल के 81,41,748 लोगों ने पहली खुराक ली है, जबकि 45 साल से अधिक आयु के 40,46,446 लोगों ने भी वैक्‍सीन की पहली खुराक लगवाई है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
18-44 साल की उम्र के 37,05,501 और 45 साल से अधिक के 28,35,445 लोगों ने दूसरी खुराक लगवाई है. (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली (Delhi) में कोविड-19 (Covid-19) को रोकने के लिए वैक्‍सीनेशन (Vaccination) का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक दिल्‍ली में वैक्‍सीनेशन (Delhi Vaccination) का आंकड़ा दो करोड़ के पार पहुंच चुका है. दिल्‍ली में 23 अक्‍टूबर तक कुल 2,00,46,782 डोज वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इनमें से 1,28,93,327 पहली डोज और 71,53,455 दूसरी डोज लगाई गई है. दिल्ली में 18 वर्ष से ऊपर के 1.5 करोड़ लोग हैं. इस हिसाब से 85.95% आबादी को कोरोना वैक्‍सीन (Corona vaccine) का पहला जबकि 47.68% को दोनों टीके लग चुके हैं. 

दिल्‍ली में पहली डोज लेने वालों का आंकड़ा भी बेहद प्रभावी है. यहां पर 2,61,164 हेल्थ केयर वर्कर्स ने वैक्‍सीन की पहली खुराक ली है. वहीं फ्रंट लाइन वर्कर्स 4,43,969 खुराक ले चुके हैं. इसके साथ ही आम लोगों ने भी वैक्‍सीनेशन अभियान को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. 18 से 44 साल के 81,41,748 लोगों ने पहली खुराक ली है, जबकि 45 साल से अधिक आयु के 40,46,446 लोगों ने भी वैक्‍सीन की पहली खुराक लगवाई है. 

दुनिया को पहली कोरोना वैक्सीन देने वाले रूस में 1000 से ज्यादा मरीजों की मौत, रिकॉर्ड मामले

दूसरी ओर, दिल्‍ली में 2,29,807 हेल्थ केयर वर्कर्स ने दूसरी डोज ली है. साथ ही 3,82,702 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने भी दूसरी डोज लगवा ली है. 18-44 साल की उम्र के 37,05,501 और 45 साल से अधिक के 28,35,445 लोगों ने भी दूसरी खुराक लगवाई है. 

'एक साल बाद कोविड वैक्सीन बूस्टर के बारे में सोच सकते हैं' : NDTV से बोले AIIMS चीफ

दिल्‍ली के पास 24 अक्टूबर को सुबह 8 बजे तक वैक्‍सीन की कुल 29,91,070 डोज मौजूद थी. इनमें से 27,24,150 डोज कोविशील्ड और 2,66,920 डोज कोवैक्सीन की थी. 

Topics mentioned in this article