दिल्ली शराब नीति केस : मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका फिर हुई खारिज, अब जाएंगे हाईकोर्ट

मनीष सिसोदिया को दिल्ली के शराब नीति केस में कथित भ्रष्टाचार के लिए 26 फरवरी 2023 को CBI ने गिरफ्तार किया था. राउज एवेन्यू कोर्ट के इस फैसले को चुनौती देते हुए मनीष सिसोदिया अब हाईकोर्ट का रुख करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था.
नई दिल्ली:

दिल्ली के शराब नीति केस (Delhi Liquor Policy Case) में 14 महीने से तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manis Sisodia) को एक बार फिर कोर्ट से झटका लगा है. मंगलवार को सिसोदिया की जमानत याचिका राउज एवेन्यू कोर्ट में खारिज हो गई. सिसोदिया ने मुकदमे में देरी के आधार पर जमानत मांगी थी. उनकी जमानत का CBI और ED ने विरोध किया था. ये तीसरी बार है जब उनकी जमानत याचिका खारिज की गई है. इससे पहले निचली अदालत, दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया था. वहीं, राउज एवेन्यू कोर्ट के इस फैसले को चुनौती देते हुए मनीष सिसोदिया अब हाईकोर्ट का रुख करेंगे.  

केजरीवाल ने पत्नी से वीडियो कॉन्फ्रेंस से बात की, AAP विधायकों और पार्षदों ने सुनीता से की मुलाकात

दरअसल, राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत के मामले में 20 अप्रैल को सुनवाई की थी. उस दौरान CBI ने सिसोदिया को जमानत देने का विरोध किया था. एजेंसी का कहना था कि सिसोदिया दिल्ली शराब नीति घोटाले के किंगपिन है. अगर उन्हें जमानत दी गई, तो वो सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं. इसलिए उन्हें जमानत नहीं दी जानी चाहिए. जिसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. मंगलवार (30 अप्रैल) को अदालत ने इस मामले में फैसला सुनाया.

"जल्दी ही बाहर मिलेंगे": दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जेल से लिखी चिट्ठी

बता दें कि मनीष सिसोदिया के पास दिल्ली के डिप्टी सीएम रहते एक्साइज डिपार्टमेंट भी था, इसलिए उन्हें कथित तौर पर इस घोटाले का मुख्य आरोपी बनाया गया है. इस मामले में उनसे कई बार पूछताछ हुई थी. 26 फरवरी को 2023 को CBI ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद ED ने 9 मार्च 2023 को CBI की FIR से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. 28 फरवरी 2023 को उन्होंने दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. फिलहाल वो तिहाड़ जेल में हैं.

Advertisement

तिहाड़ जेल में VVIP कैदियों को ‘बड़ी सावधानी' से रखना पड़ता है: पूर्व पुलिस आयुक्त

शराब नीति केस में अब तक कौन-कौन गिरफ्तार
दिल्ली की शराब नीति केस में अब तक सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, कारोबारी विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली और AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह अरेस्ट हो चुके हैं. शराब नीति घोटाले में संजय सिंह का नाम पहली बार दिसंबर 2022 में सामने आया था. तब ईडी ने चार्जशीट में कारोबारी दिनेश अरोड़ा के बयान के हिस्से के रूप में आप नेता के नाम का उल्लेख किया गया था. दिल्ली शराब नीति घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बीआरएस नेता और केसीआर की बेटी के. कविता भी गिरफ्तार हो चुकी हैं. संजय सिंह को हाल ही में 6 महीने बाद बेल मिली थी.

Advertisement

क्या है दिल्ली शराब नीति केस? क्यों एक के बाद एक AAP नेताओं पर कस रहा ED का शिकंजा; पढ़ें पूरी टाइमलाइन

Advertisement

दिल्ली के शराब नीति केस में गिरफ्तार हुए हाईप्रोफाइल लोगों की लिस्ट:- 

- अरविंद केजरीवाल (दिल्ली के मुख्यमंत्री)
-मनीष सिसोदिया (दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री)
-संजय सिंह (AAP के राज्यसभा सांसद) 
-विजय नायर (AAP कम्युनिकेशन विंग के हेड)
-के कविता (बीआरएस नेता)
-राघव मगुंता (साउथ ग्रुप के सदस्य)
- गौतम मल्होत्रा (अकाली दल के पूर्व एमएलए के बेटे)
- समीर महेंद्रू (इंडोस्पिरिट के मालिक)
- अमित अरोड़ा (Vaddi रिटेल के मालिक)
- पी शरद रेड्डी (अरविंदो ग्रुप के प्रमोटर)
- अभिषेक बोनपल्ली (साउथ ग्रुप के सदस्य)
- बुचीबाबू गोरंटला (के कविता के पूर्व सीए)
- बिनॉय बाबू (रिकॉर्ड इंडिया का क्षेत्रीय प्रमुख)
-राजेश जोशी (डायरेक्टर चैरियेट प्रोडक्शन)
- दिनेश अरोड़ा (रेस्टोरेंट चेन के मालिक)

इनमें से दिनेश अरोड़ा, पी शरद रेड्डी और राघव मगुंता पहले आरोपी थे और अब सरकारी गवाह बन गए हैं.

Delhi Liquor Policy Case: केजरीवाल-सिसोदिया समेत अब तक हुई 16 गिरफ्तारियां, 3 आरोपी बन गए सरकारी गवाह

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश