Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के 570 नए मामले, चार मरीजों की मौत

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 570 नए मामले आए तथा चार संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. साथ ही शहर में संक्रमण दर 1.04 फीसदी हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2545 है.
नई दिल्ली:

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 570 नए मामले आए तथा चार संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. साथ ही शहर में संक्रमण दर 1.04 फीसदी हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 570 में से 92 मरीज़ इस हफ्ते के शुरू के हैं जिनकी सूचना शनिवार को आईसीएमआर पोर्टल पर डाली गई है. रविवार शाम में जारी बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले कोविड-19 के लिये 54,614 नमूनों की जांच की गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में 730 मरीज़ संक्रमण से उबरे हैं.

Delhi Coronavirus Update: राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना से 5 मौतें, 776 नए केस आए

उसमें कहा गया है कि दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2545 है. इससे पहले, राजधानी में शुक्रवार (18 फरवरी) कोकोरोना वायरस संक्रमण के 607 नए मामले सामने आए थे और दौरान 4 मरीजों की मौत हुई.

दिल्‍ली में आज से खुले 9वीं से 12वीं तक के स्‍कूल, स्‍वीमिंग पूल, योगा केंद्र भी खुले

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 100 Headlines: Uttarkashi Cloudburst | US Tariff on India | Rahul Gandhi on EC | Huma Qureshi
Topics mentioned in this article