Delhi Coronavirus : दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,109 नए मामले, नौ और मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले थमने का नाम नही ले रहे है. राजधानी में कोविड-19 के कारण मरने वालों की सख्या लगातार बढ़ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिल्‍ली में कोराना संक्रमण एक बार फिर चिंता का कारण बन रहा है.
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले थमने का नाम नही ले रहे है. राजधानी में कोविड-19 के कारण मरने वालों की सख्या लगातार बढ़ रही है. शनिवार रात को जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली (Delhi) में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,109 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर बढ़कर 11.23 प्रतिशत हो गई. इसके अलावा महामारी से नौ और मरीजों की मौत (Died)हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमण के 19,92,881 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड से 26,420 मरीजों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में शुक्रवार को 1,417 मामले सामने आए थे, संक्रमण की दर 7.53 प्रतिशत दर्ज की गई थी और तीन मरीजों की मौत हो गई थी. 

इससे पहले, देश की राजधानी में गुरुवार को कोरोना के 1964 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि आठ लोगों की जान इसके संक्रमण के कारण चली गई. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्‍ली में कल की तुलना में कोरोना के मामलों की संख्‍या बढ़ी है. दिल्‍ली में बुधवार को कोरोना के 1,652 नए मामले दर्ज हुए थे जबकि पॉजिटिविटी रेट 9.92 फीसदी थी. दिल्‍ली में मंगलवार को करोना के 917 मामले दर्ज हुए थे जबकि पॉजिटिविटी रेट 19.20 फीसदी था जबकि तीन लोगों की मौत संक्रमण के चलते हुई थी. 

यह भी पढ़ें -
राजनीतिक दलों को चुनावी वादों, आर्थिक प्रभाव का आकलन पेश करने के लिए कहा जाए : जनहित याचिका

जन्माष्टमी : दिल्ली-यूपी से लेकर गुजरात तक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम, मंदिरों में भव्य सजावट, देखें PHOTOS

Advertisement

ये भी देखें : VIDEO: बिलकिस के दोषियों की रिहाई की सिफारिश करने वाले कौन हैं? जानिए

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Wins Semifinal Against Australia: World Cup 2023 की हार का बदला पूरा, अब Final की बारी