Delhi Covid-19 Cases: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के नए मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है और पॉजिटिविटी रेट अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 111 नए मामले आए हैं जबकि 7 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट इस समय सिर्फ़ 0.15% है जो अब तक सबसे कम है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले 1800 से नीचे पहुंच गए हैं. 8 मार्च के बाद सबसे संख्या सबसे कम है.दिल्ली में रिकवरी रेट इस समय 98.13%, एक्टिव मरीज़ की दर 0.12%, डेथ रेट 1.74% और पॉजिटिविटी रेट 0.15% है.
क्या खसरे का टीका बच्चों को कोरोना वायरस से बचा सकता है? पुणे के विशेषज्ञों ने किया ये दावा
पिछले 24 घंटे में 111 नए मामलों के साथ ही ही यहां अब तक कुल 14,33,366 मामले आ चुके हैं (477 केस सफदरजंग अस्पताल ने पुराने रिपोर्ट किए हैं). पिछले 24 घंटे में 702 मरीज ठीक हुए हैं और दिल्ली में अब तक कुल 14,06,629 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में हुई सात मौतों को जोड़ने के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 24,940 तक पहुच गया है. एक्टिव मामलों की संख्या दिल्ली में 1797 है. पिछले 24 घंटों में 76,185 टेस्ट हुए हैं, इन्हें मिलाकर अब तक कुल 2,09,75,900 टेस्ट हो चुके हैं.
एलोपैथी के खिलाफ कमेंट मामले में SC पहुंचे रामदेव, याचिका दाखिल कर की यह मांग..
देश में भी कोरोना के मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है. पिछले 24 घंटे में 50,848 नए COVID-19 केस सामने आए हैं और 1,358 मौतें हुई हैं.पिछले 24 घंटे में 54.24 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6,43,194 हो घई है. जो पिछले 82 दिनों में सबसे कम है. वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 2,89,94,855 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 68,817 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए. कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 96.56% हो गई है.