दिल्‍ली में लगातार 15वें दिन कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, 24 घंटे में आए 36 नए केस

दिल्ली में लगातार 15वें दिन कोरोना की वजह से किसी मरीज की जान नहीं गई है. राज्य में मृतक संख्‍या 25,091 पर स्‍थ‍िर बनी हुई है. कोरोना संक्रमण दर 0.1 फीसदी हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
दिल्ली में लगातार 15वें दिन कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्‍ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण (Delhi Corona Cases) के 36 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्‍या बढ़कर 14,40,071 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में यहां किसी मरीज की जान इस वायरस की वजह से नहीं गई. यह लगातार 15वां दिन है जब दिल्‍ली में कोरोना (Delhi Corona Deaths) की वजह से किसी मरीज की जान नहीं गई है और यहां मृतक संख्‍या 25,091 पर स्‍थ‍िर बनी हुई है. फिलहाल यहां कोरोना संक्रमण दर 0.1 फीसदी हो गई है जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 351 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 13 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे गई जिन्‍हें मिलाकर अब तक 14,14,629 लोग इस बीमारी को मात देने  में कामयाब रहे हैं. दिल्‍ली में फिलहाल सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.024 फीसदी है जबकि रिकवरी दर 98.23 फीसदी हो गई है.

- लगातार 15वें दिन नहीं हुई एक भी मौत, 25,091 है दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- 24 घंटे में आए 36 केस, 0.1 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
- सक्रिय मरीजों की संख्या 351
- होम आइसोलेशन में 163 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.024 फीसदी
- रिकवरी दर 98.23 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 36 केस, कुल आंकड़ा 14,40,071
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 13 मरीज, कुल आंकड़ा 14,14,629
- 24 घंटे में हुए 34,554 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,96,78,778 (RTPCR टेस्ट 25,399 एंटीजन 9155)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 113
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

पूरे देश की बात करें तो भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना (Corona Cases) के 10,929 मामले सामने आए. इससे एक दिन पहले 24 घंटे के दौरान 12,729 मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटे के दौरान 392 लोगों की कोविड-19 के कारण जान चली गई.

इसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसके बाद रिकवरी रेट (Recovery Rate) बढ़कर 98.23 फीसद तक पहुंच गई है. मार्च 2020 के बाद यह सर्वाधिक रिकवरी रेट है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 12,509 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्‍त हुए हैं. यही कारण है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या बढ़कर 3,37,37,468 तक पहुंच गई है.

Advertisement
कोवैक्सीन को WHO की आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी के क्या हैं मायने?

Featured Video Of The Day
Manipur Violence: BJP और Congress में जुबानी जंग शुरु, JP Nadda ने Malikarjun Kharge पर किया पलटवार
Topics mentioned in this article