दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, सामने आए 66 नए मामले

दिल्ली में अब कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या 536 है, होम आइसोलेशन में 170 मरीज, कोरोना संक्रमण दर 0.1 फीसदी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली में रविवार को बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई. राष्ट्रीय राजधानी में कोविड से कुल मौतों का आंकड़ा 25,066 है. एक हफ्ते में यह तीसरी बार है जब 24 घंटों के दौरान एक भी मौत नहीं हुई. दो अगस्त और चार अगस्त को भी कोरोना से मौतों की संख्या शून्य थी. दिल्ली में इन 24 घंटों में 66 नए मामले सामने आए. कोरोना संक्रमण दर 0.1 फीसदी है.

दिल्ली में अब कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या 536 है. होम आइसोलेशन में 170 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी है. रिकवरी दर लगातार 24वें दिन 98.21 फीसदी रही. 

दिल्ली में रविवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 66 केस नए केस सामने आए. अब कुल आंकड़ा 14,36,761 हो गया है. इन 24 घंटों में 95 मरीज डिस्चार्ज हो गए. स्वस्थ हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 14,11,159 हो गया है.

दिल्ली में इन 24 घंटों में 67,316 टेस्ट हुए और इसके साथ टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,42,22,336
(RTPCR टेस्ट 47,021 एंटीजन 20,295) हो गया. शहर में फिलहाल कन्टेनमेंट जोनों की संख्या- 269 है. कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 NDTV Conclave में Tigmanshu Dhulia, Amit Rai और Avneesh Avasthi के साथ खास बातचीत
Topics mentioned in this article