दिल्ली में सबसे निचले स्तर पर पहुंचा कोरोना पॉजिटिविटी रेट, 24 घंटे में आए 36 नए मामले

दिल्ली में पहली बार 0.05 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर. 24 घंटे में आए 36 नए कोरोना के मामले. 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत, 25,077 हुआ दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Delhi Corona Update: दिल्ली में पहली बार 0.05 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

देश में जारी कोरोना महामारी की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना का ग्राफ दिन पर दिन नीचे गिरता जा रहा है. आज आए दिल्ली के आंकड़े बेहद राहत देने वाले हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिविटी रेट दिल्ली में आज बुधवार को अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर पहली बार 0.05 फीसदी हुई है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में सिर्फ 36 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं.

वैक्‍सीन की दोनों डोज़ लेकर भी नहीं मिला सर्टिफिकेट, लोकल-मॉल्‍स में एंट्री न मिलने से परेशान

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है. आज तक के आंकड़ों के बाद दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 25,077 पहुंच गई. वहीं, कोरोना के सक्रीय मरीजों की बात करें तो अब भी 427 लोग बीमारी की इलाज करा रहे हैं. वहीं, 141 कोरोना संक्रमि मरीज होम आइसोलेशन में हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी है. 

दिल्ली में कोरोना महामारी से रिकवरी दर 98.22 फीसदी है. 24 घंटे में सामने आए 36 केस के बाद दिल्ली में अब तक का कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 14,37,192 पर पहुंच गया है. 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 76 मरीज के साथ बीमारी से ठीक हुए कुल मरीजों का आंकड़ा 14,11,688 पर पहुंच गया है.

Maharashtra Covid-19: 11,968 सैंपल की जीनोम सीक्वेन्सिंग, 85% मामले डेल्टा वैरिएंट के

वहीं, बीते 24 घंटे में 66,445 कोरोना टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में अब तक कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,48,40,360 है. RTPCR टेस्ट 44,818 और 21,627 एंटीजन टेस्ट कराए गए हैं. कंटेन्मेंट जोन्स की बात करें तो इसकी संख्या 242 हैं. दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला
Topics mentioned in this article